पुलिस ने चोरी के जेवरात और नगदी किया बरामद, शातिर चोर समेत नाबालिग गिरफ्तार…

n6563586801742269509218c9e93f6b99bb873cae204e9a965fb97abe2aa5dd67476695717e4636b7643052.jpg

बालोद। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक बालोद के निर्देशन में बालोद पुलिस ने चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोने-चांदी के जेवरात और नगदी रकम बरामद की है।

इस मामले में एक शातिर चोर और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने हाल ही में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद पुलिस टीम ने तकनीकी और खुफिया जानकारी के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया। बरामदगी के साथ ही आगे की जांच जारी है।

Recent Posts