शराब दुकान के बाहर महिलाओं का हंगामा, तोड़फोड़ कर सड़क पर फेंकी शराब की बोतलें, वायरल हुआ वीडियो…

jhansi.jpg

झांसी से एक खबर सामने आई है जहां शराब दुकान के खिलाफ महिलाओं का गुस्सा फूटा। जिसके बाद महिलाओं ने तोड़फोड़ करते हुए शराब की बोतलों को सड़क पर फेंका। जिसका वीडियो भी सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के दतिया गेट के पास का है।

मामले में आक्रोशित महिलाओं का आरोप है कि, शराब की दुकान रहवासी इलाके में होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। दिनभर घर के बाहर शराबी बैठे रहते है और गालीगलौज करते है और महिलाओं पर भी अभद्र टिप्पणियां करते है। इतना ही उन्होंने प्रशासन से कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिस वजह से महिलाओं का गुस्सा फूटा और उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ कर शराब की बोतलों को भी तोड़ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो सोशल मीडिया X पर mahak yadav नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।

वहीं इस घटना के बाद परिसर के लोगों ने भी महिलाओं का समर्थन किया है। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और उचित कार्रवाई करने की बात कही।

Recent Posts