छत्तीसगढ़:लोगों से भरी पिकअप पलटी, मौके पर मची चीख पुकार, दो की मौत; 35 घायल…

n655168835174148113334088aa90619840caa77d58730225ea38d082616fac63d7a09f9da2cd7d76a5fe0e.jpg

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिले में महिलाओं से भरा पिकअप वाहन पलट गया. हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई. वहीं, 35 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है. गंभीर रूप से घायल चार लोगों को रायपुर रेफर किया गया है.

यह हादसा कबीरधाम जिले के कवर्धा से लगे जंगल पलानी पाट सरोधा डैम के पास हुआ है. जब पिकअप पलटी तो घटनास्थल पर महिलाएं इधर-उधर पड़ी हुई थीं. कई महिलाओं को चोटें आईं, जिससे खून बह रहा था.

शादी के कार्यक्रम में जा रही थीं महिलाएं

परिजनों के अनुसार, पिकअप वाहनों में सवार महिलाएं किसी शादी से जुड़े कार्यक्रम में जा रही थीं. इस दौरान पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर सरोधा डैम के पास पलट गई. वाहन के पलटने के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस के अलावा घायलों के परिजनों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है. हादसे के बाद विधायक भावना बोहरा और जिला पुलिस प्रशासन सहित जनप्रतिनिधि घायलों का हाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे हैं.

पति DSP, लेकिन पत्नी कमा रही खेती से लाखों

अदिति कश्यप छत्तीसगढ़ के कवर्धा की रहने वाली हैं. अदिति के पति पुलिस विभाग में DSP हैं. 50 साल की अदिति कश्यप अपने मायके और ससुराल की करीब 70 एकड़ जमीन पर वैज्ञानिक पद्धति से खेती कर रही हैं. साथ ही इस काम से लाखों रुपये भी कमा रही हैं. दरअसल, अदिति कश्यप कवर्धा के पालीगुड़ा की रहने वाली हैं. जब वह 13 साल की थीं, तभी से खेती के काम में रुचि लेने लगी थीं. उनके पिता के पास 54 एकड़ जमीन थी और घर में कोई बेटा नहीं था. ऐसे में खेतों की देखभाल की जिम्मेदारी उन पर आ गई. उन्होंने मजदूरों और किसानों को काम सौंपना सीखा और धीरे-धीरे खेती में निपुण हो गईं.

Recent Posts