टूलकिट..टूलकिट..टूलकिट, आखिर क्या है ये टूलकिट जिसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी में मचा है बवाल..! पढ़िए पूरी कहानी आखिर क्यों है इस पर इतना विवाद…

जगन्नाथ बैरागी
कोरोना वायरस के बीच भारत की दो सबसे बड़ी पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं. टूलकिट फिर से सुर्ख़ियों में है.
क्या होता है टूलकिट?
टूलकिट (Toolkit) किसी मुद्दे को समझाने के लिए बनाया गया एक डॉक्यूमेंट होता है, जिसको किसी थ्योरी को प्रैक्टिकल के रूप में समझाने के लिए बनाया जाता है. आसान भाषा में कहें तो किसी भी आंदोलन या कार्यक्रम को शुरू करने और फिर उसका दायरा बढ़ाने के लिए कुछ एक्शन पॉइंट्स तैयार किए जाते हैं. इन एक्शन पॉइंट्स को जिस दस्तावेज में दर्ज किया जाता है, उसे ही टूलकिट (Toolkit) कहते हैं. टूलकिट को उन्हीं लोगों के बीच शेयर किया जाता है, जिनकी मौजूदगी से आंदोलन का असर बढ़ाने में मदद मिल सकती है.
सताधारी पार्टी बीजेपी ने 18 मई को कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस ‘टूलकिट’ का इस्तेमाल कर कोरोना वायरस संकट के वक्त फायदा उठाकर पीएम नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल कर रही है. कांग्रेस ने इन आरोपों को फेक बताया है और किसी भी तरह की टूलकिट के इस्तेमाल से इनकार किया है.
है क्या ये तथाकथित टूलकिट?
बीजेपी के कई नेताओं ने इस टूलकिट को लेकर ट्वीट किया है और अब यह सोशल मीडिया पर वायरल है. तथाकथित टूलकिट पहली बार राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के मुखपत्र ऑर्गेनाइज़र में नज़र आई थी. वायरल टूलकिट के जरिए कथित तौर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के ‘इंडियन स्ट्रेन’ को ‘मोदी स्ट्रेन’ और ‘सुपर स्प्रेडर कुम्भ’ जैसे शब्दों और वाक्यों का इस्तेमाल करने को कहा जाता है.
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का यह ट्वीट देखिए जिसमें वह कहते हैं कि कांग्रेस का एजेंडा देखिए. और हैश टैग में संबित लिखते हैं कि कांग्रेस की टूलकिट बेनकाब हो गई है.

वायरल टूलकिट में ऊपरी दाएं कोने में कांग्रेस पार्टी का लोगो नज़र आता है. इसमें कथित तौर पर पार्टी कार्यकर्ताओं से लाशों और अंतिम संस्कार की नाटकीय तस्वीरों का इस्तेमाल करने को कहा गया है. तथाकथित टूलकिट में कहा गया है कि लोगों को ‘सुपर स्प्रेडर कुंभ’ याद दिलाते रहना है. यह ज़रूरी है क्योंकि यह बीजेपी की हिंदू राजनीति है जो इतना संकट पैदा कर रही है. यह भी कहा गया है कि ईद के बीच में आने से बचें क्योंकि बीजेपी इसका काउंटर करेगी. ईद की बधाई पर कमेंट न करें.
और क्या है टूलकिट में-?
तथाकथित टूलकिट में कहा गया है कि विदेशी पत्रकारों और विदेशी प्रकाशनों में भारतीय लेखकों से संपर्क किया जाए और उन्हें इन मुद्दों पर बातचीत करने को कहा जाए. विदेशी मीडिया जिस तरह की नाटकीय तस्वीरों का इस्तेमाल कर ही है, उनकी रिपोर्टिंग को बढ़ाया जा सकता है. पीएम मोदी के लिए अपमानजक वाक्यों का इस्तेमाल किया जाए.
टूलकिट में यह भी कहा गया है कि इस संकट के बावजूद प्रधानमंत्री की अप्रूवल रेटिंग कम नहीं हुई है और यह उनकी छवि को बर्बाद करने और लोकप्रियता को खत्म करने का समय है।
इसके लिए मोदी या भाजपा समर्थक जैसे दिखने वाले सोशल मीडिया हैंडल्स से मोदी की आलोचना करने और मीडिया की सहायता लेने को कहा गया है।
20,000 करोड़ रुपये की सेंट्रल विस्टा परियोजना को ‘मोदी का निजी घर’ कहने की सलाह भी दी गई है।
सिर्फ उनकी मदद करो जो कांग्रेस से मदद मांग रहे?-
तथाकथित टूलकिट में यह भी कहा गया है कि सिर्फ उन लोगों की मदद कीजिए जो इंडियन यूथ कांग्रेस के ट्विटर पेज को टैग कर रहे हों. टूलकिट में अस्पतालों में बेड और अन्य सुविधाओं की जमाखोरी की बात भी कही गई है. यह भी कहा गया है कि कुछ हॉस्पिटल में कुछ बेड ब्लॉक करके रखें और हमारे अनुरोध पर ही उसे रिलीज़ करें. हर अपील को ट्रैक करें और उनसे सोशल मीडिया पर इंडियन यूथ कांग्रेस और उनके अधिकारियों को टैग कर अपील करने को कहें.
मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा है. ट्वीट कर लिखा-
इसे घृणित कहना बहुत कम होगा. राहुल गांधी महामारी का इस्तेमाल पीएम मोदी की छवि ख़राब करने के लिए करना चाहते हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं से म्यूटेंट स्ट्रेन को “मोदी स्ट्रेन” कहने का निर्देश दिया गया. विदेशी पत्रकारों की मदद से भारत की बदनामी में कोई कसर नहीं छोड़ी.
मामले को लेकर कांग्रेस क्या कह रही है-
कांग्रेस ने बीजेपी द्वारा लगाए जा रहे आरोपों का खंडन किया है. कांग्रेस ने इस बात से इनकार किया है कि उसने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को ऐसा कोई निर्देश दिया था. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव गौड़ा ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी एक फेक टूलकिट शेयर कर रही है. उन्होंने आगे बताया है कि पार्टी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संबित पात्रा के खिलाफ़ जालसाजी के आरोप में एफआईआर दर्ज करवा रही है.

राजीव ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि जब हमारा देश कोरोना से तबाह हो रहा है, उस वक्त बीजेपी राहत देने के बजाय बेशर्मी से जालसाजी कर रही है.
कांग्रेस के राजीव गौड़ा और रोहन गुप्ता ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, बीजेपी सेक्रेटरी बीएल संतोष जैसे नेताओं पर एफआईआर दर्ज करने की मांग दिल्ली पुलिस से की है.
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

