सरपँच की लापरवाही या मनमानी .! बिना अनुमति अपने बेटे की करा रहे थे शादी… सरपँच पर हुई एफआईआर…3 दिन में उचित जवाब नही मिलने पर जा सकती है सरपंची….!

जगन्नाथ बैरागी
जशपुर…
लॉकडाउन के कड़े नियमों को भी अभी शादी-ब्याह के सीजन में ठेंगा दिखाना एक महिला सरपँच को मंहगा पड़ गया । कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किये जाने पर कुनकुरी विकासखंड के कुंजारा पँचायत की सरपँच सनमनी बाई पति लालबिहारी व अन्य के विरुद्ध कुनकुरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है ।

एसडीएम रवि राही ने बताया कि 20 मई की रात को सूचना मिली कि कुंजारा गांव में सरपँच के घर मे उसके लड़के की शादी हो रही है । जहां कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग जूट हैं और जश्न मना रहे हैं। जिसकी तस्दीक करने तहसीलदार प्रमोद चंद्रवंशी , नायब तहसीलदार नागेश तांजय वहां पहुंचे और सूचना सही पाया। तहसीलदार पाया कि विवाह प्रशासन से बिना अनुमति लिए मनमाने तरीके से कराया जा रहा था। जिसपर तत्काल विवाह कार्यक्रम रोका गया।

इस मामले में विवाह समारोह का आयोजन कराने वाली सरपँच , उसके पति व अन्य के खिलाफ धारा 34,269,270 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि पंचायती राज अधिनियम की धारा 39 एवम् 40 के तहत पद से हटाने का नोटिस भी दे दिया गया है। जिसका जवाब 3 दिन के भीतर मांगा गया है।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

