बदला गया IPL 2025 का शेड्यूल, 14 मार्च की जगह इस दिन होगा टूर्नामेंट का आगाज…

IPL 2025 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी सामने आ रही है कि, टूर्नामेंट का शेड्यूल बदल दिया गया है। IPL 2025 का 18वां सीजन पहले 14 मार्च को शुरू होने वाला था, लेकिन अब इसका 21 मार्च से आगाज होगा। इसके साथ ही फाइनल मैच की तारीख और वेन्यू को लेकर भी अपडेट मिला है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस पर जानकारी दी है।
इस मैदान में खेले जाएंगे दो क्वार्टर फाइनल
एक न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक, IPL 2025 का पहला मैच 21 मार्च को खेला जाएगा। वहीं फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट पहले 14 मार्च को शुरू होने वाला था, लेकिन अब शेड्यूल में बदलाव किया गया है। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम को बड़ा मौका मिलने वाला है। यहां पहले दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक राजीव शुक्ला ने खुद आईपीएल पर अपडेट दिया।
ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा फाइनल
कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 में चैंपियन बनी थी। लिहाजा इस बार का फाइनल मैच ईडन गार्डन्स में आयोजित होगा। इसके साथ ही प्लेऑफ मैच भी खेला यहीं खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसको लेकर आगे भी जल्द मीटिंग करेगा।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

