छत्तीसगढ़:नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 1900 नशेड़ी वाहन चालकों के खिलाफ हुई कार्रवाई…

n64395335117345688157476d0db1c2d417bca6bc0a979446a0598e7bbc523e4ff0759111961907e8d13c2c.jpg

रायपुर। नशे की हालत में वाहन चलाकर स्वयं तथा दूसरों की जान को जोखिम में डालने वाले तथा शहर के सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले नशेड़ी वाहन चालकों के विरूद्ध यातायात पुलिस रायपुर की कड़ी कार्यवाही जारी है।

वर्ष 2024 में 16 दिसम्बर तक लगभग 1900 नशेड़ी वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही कर प्रकरण निराकरण हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जा चुका है। विगत वर्ष 2023 में भी 700 से अधिक नशेड़ी वाहन चालकों पर कार्यवाही की गयी थी। इस अनुसार विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष दोगुनी नशेड़ी वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जा चुकी है। कार्यवाही लगातार जारी है।

बता दें कि सड़क दुर्घटनाओं के प्रकरणों का विश्लेषण करने पर अधिकांश दुर्घटना वाहन चालक द्वारा नशे की हालत में वाहन चलाने से होना पाया गया। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु यातायात पुलिस रायपुर द्वारा लगातार नशे के विरूद्ध निजात अभियान चलाकर युवाओं को नशे से दूर रहने जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही नशेड़ी वाहन चालकों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु रात्रि 09 से 12 बजे तक शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाकर ब्रीथ एनालाईजर मशीन की सहायता से नशेड़ी वाहन चालकों के की पहचान कर उनके विरूद्ध कार्यवाही कर प्रकरण निराकरण के लिए माननीय न्यायालय भेजा गया जहॉ माननीय न्यायालय द्वारा प्रत्येक नशेड़ी वाहन चालक के विरूद्ध 10,000 (दस हजार रूपये) का भारी भरकम जुर्माना से दण्डित किया गया है।

वर्ष 2024 में नशेड़ी वाहन चालकों पर की गयी कार्यवाही की माहवार जानकारी:-

  1. जनवरी – 24
  2. फरवरी – 293
  3. मार्च – 321
  4. अप्रेल- 86
  5. मई – 138
  6. जुन – 125
  7. जुलाई- 123
  8. अगस्त- 51
  9. सितम्बर- 93
  10. अक्टूबर- 137
  11. नवम्बर- 269
  12. दिसम्बर- 234

इस प्रकार वर्ष 2024 में लगभग 1900 नशेड़ी वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।

अपील:- वाहन चालकों से अपील है, कृपया यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाये, किसी भी स्थिति में नशे की हालत में वाहन न चलाये। ये स्वयं तथा दूसरों के जीवन के लिए संकट उत्पन्न कर सकता है, इससे जानमाल की हानी भी हो सकती है। नशे की हालत में वाहन चलाते पाये जाने पर आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि यातायात पुलिस रायपुर द्वारा नशेड़ी वाहन चालकों पर सख्त रूख अपनाते हुए अभियान कार्यवाही चला रही है।