अभाकांकमेटी द्वारा राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त सुश्री कुलिशा मिश्रा
सारंगढ़ । सुश्री कुलिशा मिश्रा को अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी के रिसर्च विभाग में राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया गया है । इस आशय का नियुक्ति पत्र महासचिव श्री केसी वेनु गोपाल ने आज जारी कर इसकी प्रति एक्स (ट्विटर) पर जारी की । गत लोकसभा चुनावों में रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की कॉंग्रेस प्रत्याशी डॉ मेनका देवी सिंह की पुत्री तथा इंग्लैंड के नॉटिंधम विश्वविद्यालय से अंतर्राष्ट्रीय क़ानून में मास्टर्स की शिक्षा प्राप्त कुलिशा पूर्व में भारतीय युवा कॉंग्रेस की राष्ट्रीय सचिव के रूप में संगठन में कार्य कर चुकी हैं । सुश्री कुलिशा मिश्रा के इस उपलब्धि पर विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, जनपद पंचायत अध्यक्ष मंजू मालाकार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार के द्वारा बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना कियें है ।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
