राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी सूचना… E-KYC के नियम में हुआ बड़ा बदलाव, यहां चेक करें अपडेट…

राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी सूचना… E-KYC के नियम में हुआ बड़ा बदलाव, यहां चेक करें अपडेट…
क्या आप भी राशन कार्ड धारक हैं और आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। कई ऐसे लोग हैं जो काम के चलते अपने गांव से दूर रहते हैं। ऐसे में उन्हें राशन कार्ड का ई-केवाइसी (ईकेबाइसी) कराने को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन, अब ऐसे लोगों के लिए अब एक राहत भरी खबर है। अब उन्हें इस काम के लिए अपने गांव आने की जरूरत नहीं है। वे जहां हैं वहीं रहकर ही E-KYC की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
बता दें कि अंत्योदय और पात्र गृहस्थी वाले राशन कार्ड में शामिल सभी उपभोक्ताओं का जिला पूर्ति विभाग की ओर से सत्यापन कराया जा रहा है। इसके लिए राशन कार्ड में शामिल प्रत्येक व्यक्ति को कोटे की दुकान पर जाकर ई-पॉश मशीन में अंगूठा लगाना है। इसके बाद ही उसका सत्यापन माना जाएगा। विभाग के इस आदेश के बाद कोटे की दुकानों पर ई-केवाईसी कराने वालों की भीड़ जुटने लगी। सहूलियत के लिए विभाग ने अब प्रदेश भर के किसी भी कोटे की दुकान पर ई-केवाइसी कराने की छूट दे दी है।
राशन कार्ड की KYC कैसे कराएं
राशन कार्ड करवाने के लिए आपको नजदीकी राशन दुकान पर जाना होगा।
राशन दुकान में जाने के बाद में आपको ई केवाईसी से संबंधित एप्लीकेशन फॉर्म को प्राप्त कर लेना है।
अब इस एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छे से चेक करें एवं जो जानकारी इसमें मांगी गई है उसको दर्ज करदे।
इसके बाद में आप अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को एप्लीकेशन फॉर्म में अटैच करे।
अब आप सभी को यह आवेदन फॉर्म उसी राशन दुकान में जमा करना होगा।
इसके बाद राशन दुकान के अधिकारियों के द्वारा आवेदन फार्म का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
अब उसके बाद में राशन कार्ड ऑफलाइन ई केवाईसी पूरी हो जाएगी।
E-KYC क्यों जरूरी
भारत में करोड़ों राशन कार्ड धारक हैं, जिन्हें सरकार से कम कीमत पर राशन की योजना का लाभ मिलता है। लेकिन, बहुत से राशन कार्ड धारक ऐसे भी हैं जिनके परिवार में से किसी सदस्य की मृत्यु हो चुकी है और उनके नाम पर अभी भी योजना के तहत राशन लिया जा रहा है। ई केवाईसी की प्रक्रिया के तहत राशन कार्ड धारक के परिवार के सभी सदस्यों को एक केवाईसी कंपलीट करवानी होगी। ताकि जो लोग मौजूद नहीं है उनका नाम राशन कार्ड से हटाया जा सके। अगर आप ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं तो फिर आपको राशन कार्ड पर मिल रही सुविधाएं बंद हो सकती हैं और आपका राशन कार्ड रद्द हो सकता है।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

