हद हो गई चोरी की.. कुछ नहीं मिला तो दिनदहाड़े नाली का ढक्कन चुरा ले गए शातिर, CCTV में कैद हुई करतूत…

dhakkan-chori-1024x683

 

देश में आए दिन चोरी, लूटपाट जैसी कई घटनाएं सामने आती रहती है। कुछ चोरी की वारदातें तो सीसीटीवी में कैद भी हो जाती है, जिसके आधार पर शातिरों को पकड़ा जाता है। इसी कड़ी में गुजरात के वडोदरा से चोरी की एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। इसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो वाघोडिया इलाके का बताया जा रहा है, जहां दो लोग नाली का ढक्कन चुराने के लिए ऑटो रिक्शा से आए। इसमें एक युवक नाली का ढक्कन निकालकर ऑटो पर रखता नजर आ रहा है तो वहीं दूसरा ऑटो की ड्राविंग सीट पर बैठा हुआ है। थोड़े ही देर में सड़क पर खड़ा युवक नाली का ढक्कन उखाड़ता है और उसे ऑटो में रख लेता है, इसके बाद दोनों वहां से फूर्र हो जाते हैं।

इससे पहले भी मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में सेल सागर चौराहे पर बनी नाली के चेंबर को ढकने के लिए नगर पालिका द्वारा लोहे की प्लेट रखी गई थी। ताकि राह चलते लोगों को परेशानी ना हो। दूसरे दिन जब लोगों ने देखा कि चेंबर खुला है। इसके बाद लोगों ने आसपास के दुकानदार का सीसीटीवी खंगाला गया, जिसमें रात 1:00 बजे एक टैक्सी चालक को नाली के ढक्कन को चोरी करते हुए साफ देखा था।

Recent Posts