नक्सलियों के मंसूबों पर पुलिस ने ऐसे फेर दिया पानी, जंगल से नक्सल सामग्री के साथ ये भी मिला…

छत्तीसगढ़ पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ गस्त के दौरान बड़ी सफलता मिली है. बता दें, कोंडागांव के जंगलों में बंदूक, बैटरी, वायर और नक्सल साहित्य जब्त किया गया.
जानकारों की मानें तो ये क्षेत्र नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. कार्रवाई बुधवार को की गई.
नक्सल डंप में बंदूकों के साथ-साथ बैटरी भी मिली
जिले के कुएं मारी और कुदालवाही के जंगलों में गश्त पर टीम निकली थी. डीआरजी, बस्तर फाइटर और पुलिस की टीम गस्त के बीच 5 भरमार बंदूक बरामद किया है. जवानों द्वारा बरामद नक्सल डंप में बंदूकों के साथ-साथ बैटरी, वायर और नक्सल साहित्य भी मिला. कोंडागांव पुलिस के लिए इसे बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है.
ऐसे चलाया गया था सर्च अभियान
आग्नेय शस्त्र पुलिस की सूझबूझ से बड़ी नक्सली घटना टल गई. कुवेमारी और कुदालवाही डूवाल क्षेत्र में सर्चिंग पर जवान निकले थे. कोंडागांव डीआरजी, बस्तर फाइटर और केशकाल पुलिस ने सफलता पाई है. पुलिस अधीक्षक कोड़ागांव वाय अक्षय कुमार, अति. पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डाण्डे की पहल पर यह सर्च अभियान चलाया गया था.
इस टीम की रही बड़ी भूमिका
इस बीच अनुविभागीय अधिकारी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री ने टीम के सदस्यों के बीच कुशल संवाद स्थापित करके अभियान को आगे बढ़ाया. नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र में लगातार कोंडागांव पुलिस डीआरजी और बस्तर फाइटर की टीम गस्त सर्चिंग करते रहती है.
खोह के अंदर ऐसे रखा था
पुलिस की संयुक्त टीम कुदलवाही डूवाल मटेंगा जिवला मारी क्षेत्र में सर्चिंग पर निकली थी. इसी दरमियान पुलिस पार्टी को आघात पहुंचाने की नियत से कुदलवाही माटेंगा बीच जंगल पहाड़ी के खोह के अंदर में डंप करके रखे गए थे, जिससे होने वाली बड़ी दुर्घटना को रोका जा सका.
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

