भटगांव मे डायरिया का प्रकोप: बदलते मौसम में डायरिया से बचाव को लेकर रहें सतर्क – प्रवेश दुबे

IMG-20240805-WA0037

 

भटगांव । 6अगस्त 24 नपं भटगांव के वार्ड क्रमांक 8,9, एवं 10 में पिछले कुछ दिनों से डायरिया (उल्टी दस्त) फैलने की जानकारी सामने आई है । उल्टी दस्त की वजह से वार्ड में करीब दो दर्जन लोग बीमार पड़ गए हैं। सभी मरीजों को स्थानीय प्रा. स्वास्थ्य केंद्र भटगांव में भर्ती किया गया है एवं सभी मरीज चिकित्सक की देख रेख में अपना स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहें हैं । वहीँ सारंगढ़ – बिलाईगढ़ जिला के मुख्य चिकित्सा, स्वास्थ्य अधिकारी सीएमएचओ डॉ. एफआर. निराला ने बताया कि – गर्मी के बाद बरसात का मौसम अपने साथ कई बीमारियों को लेकर आता है । उनमें से एक बीमारी डायरिया है । इस बीमारी की चपेट में बच्चों के साथ बड़े लोग भी आ जाते हैं। पानी और नमक की कमी के कारण डायरिया की समस्या होती है । यह बीमारी खाद्य पदार्थो से होने वाली एलर्जी या पानी में पाए जाने वाले प्रोटेजोवा वायरस या बैक्टीरिया में होने वाली प्रतिक्रिया से भी हो सकती है। डायरिया के चलते पेट के निचले हिस्से में दर्द,पेट में मरोड़ उल्टी बुखार और शरीर में कमजोरी हो जाती है।

डॉ निराला ने बताया कि – इसके बचाव के लिए लोगों को ताजा व गर्म खाना एवं स्वच्छ पानी का सेवन करना चाहिए , साथ ही हमेशा ओ आर एस व जिंक की गोली घर में रखनी चाहिए।निरीक्षण के दौरान इनकी उपस्थित रही जिसमें नपं भटगांव के उपा. प्रवेश दुबे,वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद जान मोहम्मद, मुख्य चिकित्सा ,स्वास्थ्य अधिकारी सीएमएचओ डॉ. फिरत राम निराला, डॉ.लोकेश अजय, शिक्षक संजीव राजेत्री, वरिष्ठ पत्रकार रूपनारायण ठाकुर, अब्बाश ख़ान, दुर्गेश पटेल, स्वास्थ्य कर्मी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन तथा वार्डवासी मौजूद रहे ।

Recent Posts