छत्तीसगढ़:अचानक भालुओं के झुंड ने घेर कर बोल दिया हमला, फिर जो हुआ उससे डर के माहौल में हैं ग्रामीण…

छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही में भालुओं ने तीन ग्रामीणों पर जानलेवा हमला बोला है. बता दें, हरेली अमावस्या मनाने के लिए सुबह जंगल गए तीन ग्रामीणों पर भालुओं के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई.
अमावस्या मनाने के लिए तेंदू की डाल लेने गए थे. वहीं, सिलवारी के जंगल में भालुओं के झुंड ने ग्रामीण पर हमला कर दिया. इस दौरान तीनों ग्रामीण बुरी तरह भालुओं से घिर गए थे.
इलाज जारी
वहीं, दो ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गए. घटना की सूचना पर संजीवनी 108 की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को इलाज के लिए मरवाही स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनको प्राथमिक चिकित्सा के बाद जिगर जिला चिकित्सालय गौरेला पेंड्रा मरवाही के लिए रेफर कर दिया. यहां घायलों का इलाज चल रहा है. भालुओं के हमले से ग्रामीणों के बुरी तरह घायल होने के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है.
सिलवारी के जंगल की है ये घटना
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भालुओं के हमले से ग्रामीण की मौत का यह पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम सिवनी बदरौड़ी से लगे सिलवारी के जंगल का है. जहां 4 अगस्त रविवार हरेली अमावस्या को सुबह लगभग 6 बजे 3 ग्रामीण जंगल गए थे. इनका नाम घासीराम( 45) निवासी सिलवारी सिवनी, संतलाल (42) निवासी बदरौड़ी, छबिलाल (28) निवासी बदरौड़ी हरेली है.
दोनों घायलों की स्थिति गंभीर
भालुओं के हमले में छबिलाल पिता फूल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ग्रामीण बुरी तरह घायल हुए. घायलों की चीख पुकार पर वहां अन्य ग्रामीण पहुंचे. इसके बाद तुरंत घायलों को संजीवनी 108 की मदद से मरवाही स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. जहां, उनका प्राथमिक इलाज करने के बाद जिला चिकित्सालय गौरेला पेंड्रा मरवाही में भर्ती कराया गया. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

