खरसिया नगर में गौवंश में चपका खुरा बिमारी का कहर….

IMG-20211018-WA0035.jpg

जितेंद्र तिवारी

रायगढ़/नगर के इन दिनों गौवंश पर चपका खुरा बिमारी का कहर टुट पड़ा है ज्यादातर गौवंश इस भयानक बिमारी से ग्रसित है पैरों में बड़े बड़े घाव उभर आये है और सड़न होती जा रहे हैं किड़े बिलबिला रहे हैं हर तरफ देखने को मिल जायेगी या तो गाय लंगड़ा रही है या बैठ गई है जल्द हि इसका समाधान नहीं नीकाला गया तो सभी बिमारी ग्रस्त गायों का पैर खराब हो जायेगी और कभी चल नहीं पायेंगे सड़कों पर पड़े पड़े दम तोड़ती नजर जायेगी संबंधित उच्चाधिकारी पशु-चिकित्सक जनप्रतिनिधि सबसे निवेदन है गौवंशों को इस भयानक बिमारी से निजात दिलाने कि कृपा करें

Recent Posts