सारंगढ़: नवरंगपुर मे सज़ी थी 52 परियों की महफ़िल, 07 जुआरी पकड़ाए, 1 लाख 5 हजार जप्त…

सारंगढ़ । पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक कमलेश चंदेल एवं एसडीओपी अविनाश मिश्रा के द्वारा सट्टा, जुआ, अपराध में संलिप्त ब्यक्तियो के विरूध्द कार्यवाही हेतु निर्देशित किये जाने पर थाना सिटी कोतवाली प्रभारी कामिल हक के नेतृत्व में सिटी कोतवाली सारंगढ़ एवं साइबर सेल के 17,18 जुलाई के रात्रि में नवरंगपुर में धर्मेन्द्र पटेल के घर सामने गली मे कुछ लोगों के जुआ खेलने की सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घटना स्थल पहुंचकर घेराबन्दी कर रेड कार्यवाही करते हुए जुआ खेलने वाले जुआड़ी देवेन्द्र पटेल पिता बाबूलाल पटेल उम्र 41 वर्ष सा. खरकेना थाना डभरा जिला सक्ति छग विश्वकर्मा भास्कर पिता जोहित भास्कर उम्र 40 वर्ष सा. गुडेली सिटी कोतवाली सारंगढ , राजकुमार बंजारे पिता भागीरथी बंजारे उम्र 50 वर्ष सा. ग्वालिनडीह सिटी कोतवाली सारंगढ़ , पदमलोचन पटेल पिता गणेश राम पटेल उम्र 44 वर्ष सा. अचानकपाली चौकी कनकबीरा,धर्मेन्द्र पटेल पिता पदुमलाल पटेल उम्र 47 वर्ष सा. नवरंगपुर कोतवाली सारंगढ , बहादुर जायसवाल पिता भुरू जायसवाल उम्र 38 वर्ष सा. झिलगीटार चौकी कनकबीरा, टेकराम साहू पिता नेहरू साहू उम्र 44 वर्ष सा. अचानकपाली चौकी कनकबीरा जिला सांरगढ बिलाईगढ छग को पकड़ा गया ।

विदित हो कि – उक्त जुआ फड़ में जुआड़ियो के कब्जे से कुल नगदी रकम 1 लाख 5 हजार 500 रू व 52 पत्ती ताश एंव प्लास्टीक बोरी को जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 3 (2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का होने से विधिवत कार्यवाही की गई। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, उप निरीक्षक दया जैसवानी, प्रआर -107 जगदीश प्रसाद जांगडे़, आरक्षक विनेाद चंद्रा, भुनेश्वर चंद्रा, ओम चंद साहू साइबर सेल से सउनि राम कुमार मानिकपुरी, सउनि चक्रधर सिंह राठौर, आर. 195 दीपक मैत्री, आर. 137 कृष्णा महंत, आर. 212 विजय यादव की प्रमुख भूमिका रही।
- बिग ब्रेकिंग :धान मंडी मे चल रहा था ‘कांटा मारने का खेल 2 कर्मचारियों तत्काल निलंबित.. - December 16, 2025
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025

