छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़:दुकान में घुसी माजदा, मलबे में दबने से युवक की मौत…

बलौदा : हरदीविशाल में तेज रफ्तार मालवाहक माजदा वाहन सड़क किनारे दुकान के अंदर जा घुसी। हादसे में किराना दुकान के पास खड़े युवक की दबने से मौत हो गई। वहीं दुकान में सामान लेने आया युवक और ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक के स्वजन और ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया। करीब 11 घंटे के बाद शाम को चक्काजाम समाप्त हुआ। घटना बलौदा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लगभग 7 बजे बलौदा कोरबा मुख्यमार्ग में ग्राम हरदीविशाल स्कूल के पास राकेश मनहर के किराना दुकान में कोरबा तरफ सामान लेकर जारी वाहन क्रमांक सीजी 04 पीपी 8312 अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गई। उस समय राकेश अपने दुकान में फोटो कापी कर रहा था, जिसके कारण बाल बाल बच गया। दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। फोटो कापी कराने आए अशोक कुमार बनर्जी 46 घायल हो गया। वही पर संत कुमार कुर्रे की बाइक खड़ी थी जो गाड़ी के नीचे आने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। किराना दुकान के पास खड़े राजेंद्र मनहर पिता महेत्तर मनहर 39 वर्ष चपेट में आ गया। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य बलौदा भेजा गया। जहां डाक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद वाहन चालक को लोगों ने खिंचकर बाहर निकाला। घायल ड्राइवर और अशोक कुमार को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलौदा भेजा गया। घायल अशोक कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर रिफर किया गया है। दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह लगभग 8 बजे बलौदा कोरबा मार्ग में चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अशोक कुमार बैष्णव दल बल के साथ पहुंचे। मृतक के स्वजन व दुकान ,बाइक वाले मुआवजा की मांग करने लगे। थाना प्रभारी की समझाईश के बाद भी बिना मुआवजा के चक्काजाम समाप्त करने राजी नहीं हुए। जिला से बड़ी संख्या में बल बुलाया गया। ग्रामीण वाहन मालिक को बुलाने की जिद में अड़े रहे।

मुआवजा राशि मिलने के बाद समाप्त हुआ चक्काजाम

वाहन मालिक घटना स्थल आने को राजी नहीं हुआ। पंतोरा चौकी में मृतक के स्वजन , दुकान मालिक, बाइक मालिक के साथ बैठक हुई। मृतक के स्वजन को एक लाख रुपये, दुकान मालिक को 25 हजार व बाइक की क्षतिपूर्ति के लिए 25 हजार देने के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। हास्पिटल में रखे शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के मरचुरी भेजा गया। अंधेरा होने के कारण लाइट की व्यवस्था कर पोस्टमार्टम किया गया और शव को स्वजन को सौंप दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *