घर को बंद कर गांव के दुर्गा पंडाल में आरती करने गया थे परिवार….चोर आलमारी से पार कर दिए नगदी व जेवरात…

रायगढ़। घरघोड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह की टीम द्वारा कुडूमकेला में चोरी की वारदात के बाद त्वरित कार्यवाही कर मुखबीर लगाकर लगातार संदिग्धों से पूछताछ कर शीघ्र ही आरोपी को पकड़ा गया है , जिनसे पुलिस टीम द्वारा चोरी किये गए नगदी रकम, चांदी के बर्तन सोने का हार की बरामदगी कर नकबजनी की घटना में शत-प्रतिशत बरामदगी की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा रहा है । आरोपियों में एक युवक तथा दूसरा अपचारी बालक है ।
जानकारी के अनुसार ग्राम कुडूमकेला में रहने वाले शुभम अग्रवाल उर्फ गोलू पिता स्वर्गीय गणेश अग्रवाल उम्र 28 वर्ष 13 अक्टूबर की रात्रि करीब 8:00 बजे अपनी मां के साथ घर को बंद कर गांव के दुर्गा पंडाल में आरती पूजा में शामिल होने गया था, रात्रि करीब 10:00 बजे वापस घर आए तो देखें कमरे का अलमारी का लाकर खुला हुआ था तथा अलमारी में रखा सोने का हार, चांदी के दो गिलास व नकदी रकम ₹1,00,000 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था ।
शुभम अग्रवाल द्वारा घटना की जानकारी थाना जाकर थाना प्रभारी घरघोड़ा को दिया गया । थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह द्वारा मुखबिरों को सक्रिय कर स्टाफ को संदिग्धों से पूछताछ करने में लगाया गया । थाना प्रभारी द्वारा पूर्व में चोरी, नकबजनी के वारदात में शामिल रहे संदिग्धों से पूछताछ शुरू किया गया । पूछताछ के क्रम में टीआई घरघोड़ा द्वारा कुडूमकेला के दीपक सिंह से पूछताछ किया गया पूछताछ करने पर दीपक अपने साथी बालक के साथ शुभम अग्रवाल के घर चोरी करना स्वीकार किये । दोनों चोरी से प्राप्त नगदी व सोने चांदी को आपस में बांट लिए थे। नगदी रकम व चांदी के दो छोटे गिलास को बालक बंटवारे में रखा तथा सोने का हार को दीपक सिंह अपने पास रखा हुआ था।
आरोपियों से कुल जेवरात व नगदी मिलाकर ₹2,06,000 की बरामदगी की गई है। घटना के संबंध में आरोपी दीपक सिंह पिता स्वर्गीय कुमार सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी कुडूमकेला थाना घरघोड़ा एवं नाबालिक को सक्षम न्यायालय रिमांड पर भेजा जा रहा है । आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह सहायक उपनिरीक्षक राजेश मिश्रा व हमराह स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है ।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

