विश्वकप का आगाज-इस बार भारत का रहेगा तेज वार….टी-20 विश्वकप पर खेलप्रेमियों की राय…

जितेंद्र तिवारीबिर्रा– वैसे तो क्रिकेट आज के समय में सबका एकमात्र प्रिय खेलों में से एक है।इस बार टी-20 विश्वकप का आगाज 18 अक्टूबर से शुरू हो रहा है।ऐसे में क्षेत्रिय खेलप्रेमियों ने अपनी राय दी है।इस संबंध में क्षेत्रिय खेलप्रेमी व कामेंटेटर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि क्रिकेट का सबसे छोटा प्ररूप 20-20 मुकाबला वैसे हमेशा से दिलचस्प होता है पर इस बार भारत का प्रर्दशन इंग्लैंड,आस्ट्रेलिया व चीरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करने बेताब है।इस बार भारत टी-20 विश्वकप का सरताज बनेगा।वहीं वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी सम्मेलाल यादव ने भारतीय टीम पर भरोसा जताया है।पूर्व क्रिकेटर गुलाबुद्दीन खान ने विश्वकप को सबसे बड़ा सीरींज बताया।पूर्व क्रिकेट कोच नफिल खान ने भारतीय टीम की जीत की मंगलकामना की है।टी-20 विश्व कप पर भारतीय टीम की दारोमदारी पर पत्रकार रायगढ़ जगन्नाथ बैरागी, हेमंत जायसवाल,संजू साहू,एकांश पटेल, राघवेन्द्र पांडेय,सिमरन मोबाईल के संचालक दिनेश थवाईत,राजू थवाईत,मुकेश,राजू तिवारी,दिवाकर शर्मा,सोमू बबा,छोटू बाबा,चेतनबाबा,सुब्बू बाबा, मोहन साहू,कृष्णा कश्यप,फिरतराम साहू, डॉ कुश पटेल,मनबोध पटेल,सुभाष सोनू यादव,रज्जी मैथ्यू,शिव सिदार, पारेश पटेल सहित शुभचिंतकों ने भारतीय टीम की जीत मंगलकामनाएं की है।



- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

