हवस का पुजारी बाप खुद की 11 साल की बेटी से 2 साल तक करता रहा दरिंदगी,ऐसे हुआ मामले का खुलासा….

n6210019111720343077093216342628a7eaf6d66895f96d705607fafcfd5b121887f5f31e7494b6832b9f7.jpg

मुंबई के गोवंडी इलाके में पुलिस ने 38 साल के एक शख्स को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी ने दो साल तक अपनी नाबालिग बेटी से कई बार दुष्कर्म किया और उसे धमकी देता रहा।

दो दिन पहले पीड़ित बच्ची अपनी मां के सामने रोने लगी और अपने पिता की करतूत बताई. पूरा मामला जानने के बाद मां ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपनी बेटी के साथ तब रेप किया था जब वह 11 साल की थी. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इसके अलावा बंधक बनाने, धमकी देने समेत कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
रेप के इस मामले की जांच के लिए कोर्ट ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की उम्र 38 साल है, जबकि उसकी बेटी महज 13 साल की है. पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया है. लड़की ने बताया कि आरोपी पिछले 2 साल से उसके साथ रेप कर रहा है. जब भी मौका मिलता वह उसके साथ शर्मनाक हरकतें करता और रेप के बाद उसे किसी को न बताने के लिए कहता।

लड़की की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

पीड़िता की मां ने बताया कि दो दिन पहले उनकी बेटी बहुत रो रही थी. जब मैंने उससे पूछा तो पहले तो उसने कुछ नहीं बताया, लेकिन फिर उसने अपने साथ हुई दरिंदगी के बारे में बताया. मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था कि मेरी बेटी के साथ उसके पिता ने ऐसा व्यवहार किया। आख़िरकार मैंने तय कर लिया कि बेटी को न्याय दिलाना ही है. पुलिस पीड़िता के बयान और उसकी मां के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है. आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.

लड़की काफी समय से लापता थी

पीड़िता की मां का कहना है कि वह अपनी बेटी के स्वभाव में बदलाव महसूस कर रही थी. वह काफी देर तक चुप रही. लड़की की मां का कहना है कि उन्होंने कई बार उससे बात की और उसकी समस्या समझने की कोशिश की, लेकिन उसने कुछ नहीं कहा. फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर आगे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. अगर पीड़िता नाबालिग है तो उसकी काउंसलिंग भी की जाएगी. जरूरत पड़ने पर बच्चे को मनोचिकित्सक की मदद भी ली जाएगी।

Recent Posts