छत्तीसगढ़: “जाको राखे साइयां मार सके ना कोई” बाइक सवार के ऊपर से गुजर गया सीमेंट मिक्सर ट्रक, फिर भी बच गई जान, देखिए..

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला के भानुप्रतापपुर के मुख्य चौक पर उस वक्त लोगों की सांसें रुक गई जब वहां एक बाइक सवार सीमेंट मिक्सर ट्रक की चपेट में आ गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में बाइक सवार को कुछ नहीं हुआ था। बाइक सवार पूरी तरह सुरक्षित था।
छत्तीसगढ़: एक प्राचीन कहावत है जाको राखे साइयां मार सके ना कोई दोहा। इसका मतलब है कि जिसके साथ भगवान होता है, उसका कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के कांकेर (Kanker) जिला में सामने आया है, जहां एक शख्स के ऊपर से पूरी गाड़ी गुजर गई, लेकिन उस शख्स को खरोंच तक नहीं आई। गाड़ी के आगे बढ़ने के बाद वह शख्स आराम से खड़ा हो गया। यह घटना देख वहां मौजूद हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गईं। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, यह मामला 27 जून गुरुवार की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार यह घटना भानुप्रतापपुर के मुख्य चौक की है। इस चौक पर ग्रीन सिग्नल के इंतजार में कई गाड़ियां खड़ी थी। वहां सीमेंट मिक्सर ट्रक भी ग्रीन सिग्नल के इंतजार में चौक पर खड़ा था। इसी बीच सिग्नल के ग्रीन होते ही गाड़ियां आगे की ओर बढ़ी। वहां सीमेंट मिक्सर ट्रक भी जैसे ही आगे की ओर बढ़ने लगा। इसी दौरान एक बाइक सवार भी मिक्सर ट्रक के आगे की ओर बढ़ने लगा।
मिक्सर ट्रक का चालक बाइक सवार को देख नहीं पाया और गाड़ी को आगे बढ़ा दिया। इस वजह से बाइक सवार मिक्सर ट्रक की चपेट में आ गया। और देखते ही देखते ही बाइक सवार के ऊपर से सीमेंट मिक्सर ट्रक गुजर गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में बाइक सवार की जान बच गई। उसे जरा सी खरोंच तक नहीं आई।
हालांकि इस घटना को देखने के बाद वहां मौजूद लोगों की मानो उनकी सांसें रुक गई। लोगों ने सोचा कि उसकी जान चली गई होगी। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ था। बाइक सवार पूरी तरह सुरक्षित था। बाइक सवार को पूरी तरह सुरक्षित देख वहां मौजूद लोग दंग रह गए। घटना की पूरी वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गई। यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

