रात में सड़क पर बैठे मवेशी से टकराने से बाइक सवार ने गंवाई जान.. टक्कर के बाद तीन फीट हवा में उछला बाइक सवार..

IMG-20240629-WA0014.jpg

छत्‍तीसगढ़ के धमतरी शहर से लगे ग्राम रुद्री में मवेशी से बाइक की टक्कर हो गई। घटना में मवेशी और युवक दोनों की मौत हो गई। घटना देर रात 11 बजे की है।

जानकारी के अनुसार घटना रुद्री थाना के सामने हुई। बाइक सवार मनीष ध्रुव (25) पुत्र अमरसिंग ध्रुव रुद्री की ओर से अपने घर गौरी नगर जा रहा था। थाना के पास सड़क में बैठे मवेशी से जा टकराया।
टक्कर इतनी तेजी के साथ हुआ कि बाइक सवार टकराने के बाद तीन फीट ऊपर उछला और नीचे जमीन में गिर गया। जिससे उसके सिर में काफी गंभीर चोट आई तत्काल रक्तदान ग्रुप एंबुलेंस सेवा संस्था के शिवा प्रधान को सूचना मिली.
घायल को उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थोड़ी देर बाद मवेशी की भी मौत हो गई। रुद्री थाना प्रभारी विंकेश्वरी पिंदे ने बताया कि घटना की विवेचना जारी है।
मालूम हो कि सड़क पर बैठे मवेशियों की धरपकड़ नहीं होने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बारिश के मौसम में मवेशी साफ-सुथरा सूखा स्थान ढूंढते हुए सड़क पर आकर बैठ जाते हैं। स्थानीय प्रशासन द्वारा मवेशी धरपकड़ अभियान बंद किए जाने से समस्या और बढ़ जाती है।

Recent Posts