छत्तीसगढ़: जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही, हटाए गए कार्यपालन अभियंता… सारंगढ़ मे अधिकारी और ठेकेदार को अभयदान !

Screenshot_2024-06-28-22-45-41-390_com.google.android.googlequicksearchbox-edit.jpg

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं होने के लिए कार्यपालन अभियंता को जिम्मेदार ठहराया गया है। बलरामपुर जिले के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के प्रभारी कार्यपालन अभियंता आदित्य राज को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर अधीक्षण अभियंता कार्यालय अंबिकापुर में पदस्थ सहायक अभियंता सुशील कुमार सिन्हा को बलरामपुर जिले की जबाबदारी दी गई है। सुशील सिन्हा अब बलरामपुर जिले में प्रभारी कार्यपालन अभियंता का कामकाज देखेंगे। एक दिन पहले ही कलेक्टर बलरामपुर आर एक्का ने जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा कर तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया था,लेकिन एक दिन बाद ही कार्यपालन अभियंता को हटा दिया गया।

सारंगढ़ मे अभ्यदान –

सारंगढ़ जिले मे शहरी और ग्रामीण इलाकों मे कार्य अधूरा एवं भ्रस्टाचार की शिकायत होने पर भी ठेकेदार और अधिकारियों पर कोई कार्रवाई ना होना आपसी भाई चारे को दर्शाता है, क्या सारंगढ़ मे भी प्रशासन कठोर निर्णय लेने मे सक्षम होगा ये देखना भी दिलचस्प रहेगा।

Recent Posts