भारत जीतेगा टी20 वर्ल्ड कप का खिताब और विराट कोहली जड़ेंगे शतक…! IND v/s SA फाइनल से पहले हो गई बड़ी भविष्यवाणी…

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप फाइनल आज यानी शनिवार 29 जून को बारबाडोस में खेला जाना है। इस मैच से पहले क्रिकेट पंडितों का भविष्यवाणी करने का सिलसिला जारी है!
इस कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने भी बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उनका मानना है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को रौंदकर 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब उठाएगी, वहीं इस टूर्नामेंट में खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली खिताबी मुकाबले में शतक जड़ेंगे।
जी हां, मोंटी पनेसर ने एएनआई से कहा, “भारत जीतेगा टी20 विश्व कप का फाइनल, विराट कोहली बनाएंगे शतक।”
विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में बेहद ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। आईसीसी इवेंट के मास्टर कहे जाने वाले विराट के बल्ले से इस टूर्नामेंट में अभी तक 7 पारियों में 75 ही रन निकले हैं, उनका हाइएस्ट स्कोर इस दौरान 37 का रहा है। प्रदर्शन के मामले में विराट कोहली के करियर का ये शायद सबसे खराब आईसीसी इवेंट होगा।
विराट कोहली को मिला नया रोल
आईपीएल 2024 में विराट कोहली की उम्दा फॉर्म और टीम के बैलेंस को ध्यान में रखते हुए उन्हें टीम इंडिया में नई भूमिका दी गई है। विराट कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगजा कर रहे हैं। टीम इंडिया इस पूरे वर्ल्ड कप में तेजी से रन बनाने के इंटेट के साथ खेलती दिखी। विराट कोहली भी इस रणनीति में अपना योगदान देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, मगर अभी तक वह सफल नहीं हो पाए हैं।
मगर कप्तान और कोच दोनों को भरोसा है कि वह विराट कोहली बड़े मैच के बड़े प्लेयर हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में वह बड़ी पारी खेल सकते हैं।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

