सारंगढ़: चलती ट्रक मे लगी आग, 04 किलोमीटर तक दौड़ा जलता ट्रक, राहगीरों मे मचा हड़कंप…

सारंगढ़: आज दोपहर को उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने सारंगढ़ से बरमकेला मार्ग मे आग लगे ट्रक को सरपट दौड़ते देखा, जंगल के घाटी में आज जलती हुई ट्रक को चलते देख लोगो की रूह कांप गई। लगभग 4 किलोमीटर तक जलती हुई ट्रक रोड पर दौड़ रही थी। बरमकेला घाटी में घाटी के कोहनी मुड़ान से माथा तालाब के पास स्थित वन विभाग के बैरियर के पास जाकर रुकी और वहा पर स्थित हैंडपंप से आग बुझाने की असफल कोशिश की गई। मामले की जानकारी होने पर बरमकेला से पानी टैंकर भेजा गया किंतु अपर्याप्त था। वही मामले की जानकारी सारंगढ़ नगर पालिका को दिया गया तथा तत्काल फायर ब्रिगेड वहा पहुंची और सभी ने मिलकर आज बुझाया। लेकिन 1 घंटे तक जलती ट्रक से आवागमन पर विराम लग गया था। चालक ने बताया कि ट्रक क्रमांक CG13 AK 4346 खरसिया के बजरंग अग्रवाल का है तथा सीमेंट खाली करने सारंगढ़ की ओर गया था। खाली ट्रक वापस आ रही थी। उसको कोहनी मुड़ान के पास ज्ञात हुआ कि टायर जल रहा है किंतु वहा पर पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने से वह जलती हुई ट्रक को चलाते हुए तालाब के पास तक गया। ट्रक के लगभग 12 टायर जल गए और पीछे डाला भी जल गया। थाना बरमकेला के टीम और थाना प्रभारी विजय गोपाल, बन विभाग के हीरालाल नायक और सहयोगी के साथ सारंगढ़ फायर ब्रिगेड टीम के संजू यादव और सुनील पांडे ने आग पर काबू पाने में विशेष प्रयास किया।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

