अगर NDA को नहीं मिला बहुमत तो कैसे बनेगी INDIA गठबंधन की सरकार? ये हो सकते हैं समीकरण ..

IMG-20240604-WA0023.jpg

लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में देश में एक बार फिर NDA सरकार बनती दिख रही है. सरकार NDA की भले ही बनती दिख रही हो, लेकिन उसे 50 से ज्यादा सीटों का नुकसान होता नजर आ रहा.
चुनाव आयोग (ECI) की तरफ से दोपहर 2 बजे तक के आए रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत NDA को 290 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, INDIA गठबंधन के खाते में 228 सीटें आ रही हैं. हालांकि यह रुझान लगातार बदलता जा रहा है. ऐसे में ये कयास लगने लगे हैं कि अगर NDA गठबंधन जादुई आंकड़े से दूर रह जाता है तो फिर सरकार का गठन कैसे होगा या फिर INDIA गठबंधन कैसे सरकार बना सकेगी?
कैसे बनेंगे समीकरण?

खबर है कि INDIA गठबंधन के नेता शरद पवार ने BJD नेता नवीन पटनायक, TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू और JDU प्रमुख नीतीश कुमार से बात की है. बिहार में JDU को 14 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, TDP 16 सीटों पर आगे चल रही हैं. जबकि BJD 1 सीट पर आगे चल रही हैं. ऐसे में अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत NDA बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाती है और INDIA गठबंधन को JDU और TDP का साथ मिल जाता है तो विपक्षी दल अपनी सरकार बना सकती है. नीतीश कुमार पहले भी INDIA गठबंधन के साथ रह चुके हैं और कई बार उन्होंने पलटी मारी है. INDIA गठबंधन की सरकार में अगर नीतीश को किसी बड़े पद का ऑफर किया जाता है तो वह एक बार फिर पाला बदलने में संकोच नहीं करेंगे.

क्या बोले कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा?

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने संकेत दिये हैं कि गठबंधन NDA सहयोगियों के संपर्क में है. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए पवन खेड़ा से जब यह सवाल किया गया कि क्या वे एनडीए सहयोगियों के संपर्क में हैं? कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ‘पर्दे के पीछे जो कुछ भी हो रहा है, वह सब सार्वजनिक नहीं किया जाता.’ उन्होंने कहा, ‘…हम वही लक्ष्य (295 सीटों का) रख रहे हैं, अगर सब कुछ ठीक रहा तो हम निश्चित रूप से 295 तक पहुंचेंगे…हमें पूरा भरोसा है कि हम सरकार बनाने की स्थिति में होंगे.’

‘NDA के साथ हैं, साथ रहेंगे’

JDU प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा
हम अपने पिछले रुख पर कायम हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में JDU
बार फिर NDA को अपना समर्थन व्यक्त करता है…हम एनडीए के साथ हैं, हम एनडीए के साथ बने रहेंगे…’

Recent Posts