छत्तीसगढ़: सरकारी आवास पर संदिग्ध अवस्था मिला रेंजर का शव, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस..
गरियाबंद। वन विभाग के रेंजर का शव संदिग्ध हालात में मिला है। रेंजर का नाम भरत भूषण दास है। 43 वर्षीय भारत भूषण का शव सरकारी निवास में मिला है। साथियों ने गरियाबंद वनमंडल कार्यालय में कार्यरत रेंजर भरत भूषण दास का शव जिला अस्पताल में पहुंचाया चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया जब उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। यह गरियाबंद वन मंडल का मामला है।
जानकारी के मुताबिक भरत भूषण दास कांकेर जिला के रहने वाले थे। पोस्टमार्टम के बाद हो पाएगा मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा।मौत कब और किस परिस्थिति में हुई, इसे लेकर जांच चल रही है। साथी कर्मचारियों के साथ भी इस मुद्दे पर पूछताछ होगी। फिलहाल संदिग्ध परिस्थिति में रेंजर की मौत से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद ही मामले में खुलासा होगा।

- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
