सारंगढ़ : गर्मी के मद्देनजर थोक सब्जी मंडी में आवक घटने से सब्जियों के भाव बढ़े… महीने भर में सब्जियों के दाम में हुई 30 से 50 प्रतिशत की वृद्धि…

IMG-20240523-WA0024.jpg

सारंगढ़: इन दिनों गर्मी बढ़ते ही बाजार में हरी सब्जियों की आवक कमजोर होने का असर सब्जियों के दाम पर पड़ा है।
नगर के सब्जी मंडी में जहां पहले आस पास ग्रामीण क्षेत्र के फार्म हाउस तथा अन्य प्रांतों से प्रतिदिन 50 से60 से अधिक छोटे बड़े वाहनों से सब्जी की आवक हुआ करती थी। वह सिमटकर 10से 20 पर पहुंच गई है। थोक सब्जी मंडी में आवक घटने का सीधा असर सब्जियों के दाम पड़ा है। ग्राहकों का कहना है कि एक महीने के दौरान सब्जियों के दाम में 30 से 50 प्रतिशत की वृद्धि हो गई है। सब्जियों के बढ़ते दाम ने रसोई का जायका बिगाड़ दिया है। पूर्व की तुलना में कम मात्रा में सब्जी खरीदकर काम चलाने को लोग विवश है। सब्जी व्यापारियों के अनुसार सब्जी के दाम का यह सिलसिला जून माह तक जारी रहेगा। चूंकि लोकल बाड़ियों से सब्जी की आवक खत्म हो गई है। शहर में सब्जियां बाहर के फार्म हाउस अथवा कोल्ड स्टोरेज से आ रही है। फूटकर सब्जी मार्केट में बुधवार को अदरक 180 रुपये किलो, हरा धनिया, हरी मिर्च 80 120 प्रति किग्रा रहा।

वहीं पालक, लाल भाजी, चवलाई भाजी 60 रुपए किलो, तोरई 50, कोचाई 100, शिमला मिर्च 40, करेला, गवार फल्‍ली और परवल 60 से 80 रुपये, गाजर 50 रुपये तो बैंगन, कुंदरू, बरबट्टी, भिंडी, पत्तागोभी, कटहल 50 से 80 रुपये तक बिका वहीं आलू 35 रुपये किलो रहा। कुम्हड़ा, टमाटर, केला 25 रुपए, लौकी 20 रुपए किलो बिकी।

महंगा हो गया आम फलों का राजा आम भी महंगा हो गया है। फुटकर बाजार में गत वर्ष 40 से 100 रुपए किलो में बिकने वाले पके आम की कीमत इस वर्ष 80 से 200 रुपए तक पहुंच गई है।बाजार में बैगनफल्ली आम 100 रुपए, सुंदरी आम 100 से 120 रुपए दशहरी आम 150, लंगड़ा आम 120 से 140 रुपए, तोताफली 60 से 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।

Recent Posts