रायगढ़:हाइवा वाहन से बैटरी व स्टेपनी चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार….

LOC-750x375.jpeg

रायगढ़/आज दिनांक 05/10/2021 को भूपदेवपुर पुलिस द्वारा ग्राम दर्रामुडा में ट्रेलर वाहन से बैटरी, स्टेपनी चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, आरोपियों से चोरी की बैटरी बराबद की गई है । आरोपियों का एक साथी फरार है ।
जानकारी के अनुसार दिनांक 04/10/2021 को रिपोर्टकर्ता टेकलाल पटेल पिता दीनदयाल पटेल उम्र 38 साल ग्राम बिंजकोट थाना भूपदेवपुर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03-04/10/2021 के दरम्यानी रात कोई अज्ञात चोर इसके हाईवा वाहन क्रमांक CG 13 AP 2333 में लगे एक बैटरी एवं एक स्टेपनी टायर (जुमला कीमती ₹20,000/- ) को चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 215/21 धारा 379 भादवि. पंजीबध्द किया गया ।
विवेचना दरम्यान भूपदेवपुर पुलिस को मुखबिर से संदेही हेमंत चौहान एवं गौतम चौहान द्वारा दो दिन पहले बैटरी व स्टेपनी की चोरी करने की सूचना मिला, जिस पर दोनों संदेहियों को तलब कर बारीकी से पूछताछ किया गया, दोनों अपने एक अन्य साथी निवासी मालखरौदा के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किये । आरोपियों के मेमोरण्डम पर चोरी की बैटरी EXIDE कंपनी का कीमती 8,000/ रूपये को बरामद किया गया । आरोपी 1- हेमंत चौहान पिता पूरन चौहान 26 वर्ष निवासी ग्राम दर्रामुडा 2- गौतम चौहान पिता लालाराम चौहान उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम रक्सापाली थाना भूपदेवपुर को आज दिनांक 05/10/2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है ।

Recent Posts