बरमकेला: लोगों को बचाने भगवन जगन्नाथ ने खुद के मंदिर पर गिरा लिया गाज..? जगन्नाथ मंदिर पर गिरी जोरदार आकाशीय बिजली…50 मीटर दूर तक छिटका मलबा, लेकिन….

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़। जिले के बरमकेला क्षेत्र में स्थित ग्राम कुम्हारी के श्री जगन्नाथ मंदिर में आज शाम करीब 4 बजे आस-पास आकाशीय बिजली गिरने से गांव में हड़कंप मच गया था। बिजली इतनी जोरदार थी कि की मंदिर का मलबा 50 मीटर तक छिटक गया और छिटने से आसपास के शीशे भी टूट गये। लेकिन पूरे गॉंव में किसी भी व्यक्ति के साथ कुछ भी अप्रिय घटना नही घटी।

भगवान जगन्नाथ ने खुद के मंदिर पर बिजली गिराकर बचाई लोगों की जान-

इस घटना से एक ओर लोगों में भय का माहौल ब्याप्त था तो वहीं दूसरी ओर लोग इसे दैवीय चमत्कार भी मान रहे हैं कि इतनी भयंकर आकाशीय बिजली पर भी आसपास य किसी भी गांव के व्यक्ति का बाल भी बांका नही हुवा। लोगों की माने तो भगवान हमेशा से गाँव मे आने वाले संकट से ग्रामवासियों को बचाते आ रहे हैं। आज भी इस भयंकर आकाशीय बिजली को खुद पर लेकर लोगों की रक्षा की है।

- बिग ब्रेकिंग :धान मंडी मे चल रहा था ‘कांटा मारने का खेल 2 कर्मचारियों तत्काल निलंबित.. - December 16, 2025
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025

