सारंगढ़: प्रशिद्ध हनुमान मंदिर का ताला तोड़े बिना दान पेटी नगदी रकम पार, FIR दर्ज…

IMG_20240509_113709.jpg

सारंगढ़: प्रशिद्ध हनुमान मंदिर का ताला तोड़े बिना दान पेटी नगदी रकम पार, FIR दर्ज…

सारंगढ़ जिले के बिलाईगढ़ विकासखंड के नगर पंचायत पवनी में स्थित प्रतिष्ठित हनुमान मंदिर में अज्ञात चोर ने मंदिर के अंदर रखे दान पेटी से 5000 से अधिक नगदी रकम की चोरी की है। बताया जा रहा है कि मंदिर का ताला तोड़े बिना यहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। श्री बजरंग सेवा समिति के सदस्यों ने चोरी करने वाले के खिलाफ FIR दर्ज करा कार्रवाई की मांग की है ।

जानकारी के मुताबिक, बीते मंगलवार 7 मई को शाम श्री बजरंग मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारी मंदिर की
साफ सफाई करने पहुंचे थे। इस दौरान दान पेटी से पैसे गायब मिले। इसके बाद आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद समिति के सदस्यों ने बिलाईगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

पवन पुत्र के नाम से गांव का नाम पड़ा है पवनी

कहा जाता है कि इस नगर का नाम पवनी इसलिए पड़ा है क्योंकि यहां साक्षात पवन पुत्र यानी हनुमान जी प्रकट हुए थे। इनके पद चिन्ह इस मंदिर में स्थापित हैं, इसलिए यह मंदिर प्रतिष्ठित मंदिर में से एक है। यहां हर मंगलवार को श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है।

मंदिर का ताला टूटे बिना हुई चोरी

इस प्रतिष्ठित हनुमान मंदिर में बिना ताला तोड़े चोरी की घटना हुई है जिससे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। कहा जा रहा है कि जिसके पास यहां की चाबी थी उन्हीं में से किसी एक ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया होगा क्योंकि बिना ताला तोड़े मंदिर के अंदर रखे दान पेटी से पैसे चुरा पाना संभव नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Recent Posts