राजेश कुमार पाण्डेय के खिलाफ़ कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने की शिकायत.. पार्टी विशेष के हित मे कार्य करने लगाया आरोप.. प्रभारी सीएमओ पर नामांतरण एवं नकल निकालने राशि मांग हेतु महिला ने की कलेक्टर से शिकायत…

सारंगढ़: कांग्रेस नगर अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने रिटर्निंग ऑफिसर सारंगढ़ को लिखित शिकायत करते हुए कहा है कि नगर पालिका परिषद् सारंगढ़ में राजेश कुमार पाण्डेय प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी के रूप में कार्यरत् है जो कि रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र का स्थायी एवं स्थानीय निवासी है, जिनका लोकसभा क्षेत्रांतर्गत सारंगढ़ तहसील में गहरी राजनीतिक पैठ है तथा भारतीय जनता पार्टी से जुड़े मंत्री व नेताओं के साथ आये दिन उठ-बैठ रहता है एवं अंदरूनी तौर पर राजेश कुमार पाण्डेय राजनीति में अपना सहभागिता निभाते हैं। चूंकि श्री पाण्डेय जिम्मेदार पद पर पदस्थ हैं, इस कारण लोकसभा चुनाव में अन्य राजनीतिक पार्टी के विरोध में कार्य करते हुये चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं, जिसका अंदेशा एवं संदेह बनी हुई है, इस कारण श्री पाण्डेय प्रमारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद् सारंगढ़ के विरुद्ध उचित दण्डात्मक कार्यवाही करते हुये रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के बाहर स्थानांतरित किया जाना आवश्यक हो गया है।

नामांतरण एवं नकल निकालने हेतु सीएमओ करता है राशि मांग ?
सारंगढ़ कलेक्टर से की गई शिकायत के अनुसार आवेदिका के पति स्व. जनकराम जायसवाल के नाम पर नगरपालिका परिषद सारंगढ़ अधिनस्थ साप्ताहिक बाजार में निर्मित दुकान नं. 02 आबंटित है। जनकराम जायसवाल का आकस्मिक निधन दिनांक 09.01.2023 को होने के पश्चात् आवेदिका द्वारा नियमानुसार वारिशान हक के आधार पर दुकान नं. 02 की नामान्तरण कार्यवाही हेतु आवेदन पत्र नगरपालिका सारंगढ़ में प्रस्तुत किया गया था। नगर पालिका सारंगढ के परिषद के सामान्य सम्मेलन के प्रस्ताव क्र. 01 दिनांक 01.03.2024 के द्वारा उक्त दुकान नं. 02 की हक वारिसान के आधार पर आवेदिका के नाम पर नामान्तरण करने की स्वीकृति सर्व सम्मति से प्रदान की गई थी परन्तु, आज दिनांक तक आवेदिका को नामान्तरण आदेश प्रदान नहीं किया गया है ।

उक्त संबंध में कार्यालय में संपर्क करने पर प्रभारी सीएमओ द्वारा प्रस्ताव की नकल पर हस्ताक्षर नहीं करने के कारण नामान्तरण की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पाया है , करके जानकारी दी गई है । जबकि प्रस्ताव पारित हुए 01 माह से अधिक समय व्यतीत हो गया है । महिला ने लिखित शिकायत मे कहा है कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी से उक्त संबंध में व्यक्तिगत निवेदन करने पर प्रस्ताव का नकल जारी करने तथा नामान्ततरण आदेश हेतु राशि मांग की जा रही है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

