रायगढ़: अर्टिगा कार कार से 35 पाव अंग्रेजी शराब बरामद, युवक गिरफ्तार…
रायगढ़ । जिले में प्रभावशील आचार संहिता का पालन करने सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत पुलिस पार्टी सक्रिय होकर अवैधानिक गतिविधियों पर निगाह रखे हुये है । इसी क्रम में कल 29 मार्च के रात्रि पुलिस चौकी खरसिया की टीम द्वारा टाऊन पेट्रोलिंग दौरान अर्टिका वाहन सीजी 13 ए.जी.4772 में चालक विजय गुप्ता पिता शिव प्रसाद गुप्ता उम्र 42 वर्ष सा कुडेकेला थाना छाल जिला रायगढ छ.ग. को शराब तस्करी करते पकड़ा गया है ।
चौकी प्रभारी खरसिया एसआई संजय नाग को मुखबीर से सूचना मिली थी कि राठौर चौक बाई पास खरसिया तरफ से मंगल बाजार खरसिया तरफ एक नीले रंग की कार में शराब परिवहन किया जा रहा है । पुलिस पेट्रोलिंग ने आरोपित को मंगल बाजार चौक में घेरा बंदी कर पकड़ा, पुलिस ने कार अंदर रखा 20 पाव जम्मु विक्की अंग्रेजी शराब तथा 15 पाव आफिसर च्वाईस विस्की अंग्रेजी शराब *कुल 35 पाव अंग्रेजी शराब कीमती 2,250 रूपये और अर्टिगा कार कीमत करीब 8 लाख रुपए का जप्त* कर आरोपी विजय गुप्ता पर थाना खरसिया (चौकी खरसिया) में अपराध क्रमांक 209/2024 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है । शराब रेड कार्रवाई में चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक संजय नाग, प्रधान आरक्षक मनोज मरावी और अशोक देवांगन शामिल थे ।

- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
