रायगढ़

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, रेल्वे का तांबा तार एवं लोहे का साइन बोर्ड चोरी करने वाले सहित चोरी का माल खरीदने वाले पर भी कसा घरघोड़ा पुलिस का शिकंजा,सभी आरोपीयों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया…!

रायगढ़ । घरघोड़ा, तमनार, पूंजीपथरा क्षेत्र में रेल विद्युतीकरण में लगाये जा रहे तांबा तार तथा विद्युत प्रभावित तार को जोखिम पूर्वक काट कर चोरी करने वालों पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिया गया है। इसी क्रम में एसडीओपी दीपक मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक प्रवीण कुमार मिंज द्वारा सूचनातंत्र सक्रिय कर जानकारी जुटाया जा रहा था जिस पर आज क्षेत्र के 7 सक्रिय चोरों को गिरफ्तार किया गया है जो खंभो से तार की चोरी के साथ-साथ सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड को भी निशाना बना रहे थे । आरोपियों के द्वारा जिन व्यक्तियों के पास तांबा तार की बिक्री किया गया था ऐसे 2 आरोपियों को भी हिरासत में लेकर चोरी की सम्पत्ति खरीदी के अपराध में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

पहली कार्रवाई– घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत घरघोडा- धरमजयगढ के मध्य रेल विघुतीकरण का काम जारी है । पिछले माह विघुतीकरण कें काम में लगी न्यू माडर्न टेक्नोमेक प्रा. लि. घरघोडा कम्पनी के सुपरवाईजर हेमंत राउत द्वारा भेंगारी से टेण्डा नवापारा तक कुल 432 मीटर रेल्वे कैटनरी तार कीमती करीब 45,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था जिस पर अप.क्र. 372/2022 धारा 379 IPC दर्ज कर माल मुल्जिम की पतासाजी किया जा रहा था । विवेचना दरम्यान मुखबिर सूचना पर ग्राम बहिरकेला, घरघोड़ा के मनोहर राठिया उर्फ भुरु, तीजराम अगरिया उर्फ मोटू, अमर लाल राठिया और हेम सिंह राठिया उर्फ बुटकु को हिरासत में लिया गया । आरोपियों द्वारा एक साथ मिलकर तांबा तार चोरी करना और घरघोड़ा के मोहिन शेख और मुजाहिर खान उर्फ राजू के पास बिक्री करना बताये । आरोपी मनोहर राठिया उर्फ भुरु, तीजराम अगरिया उर्फ मोटू, अमर लाल राठिया, हेम सिंह राठिया उर्फ बुटकु एवं मोहिन शेख के पास से 5-5 Kg तांबा तथा आरोपी मुजाहिर खान से 10 Kg तांबा कुल 35 Kg तांबा कीमती 14,000 रूपये का जप्त कर चोरी के सामन खरीददार आरोपी मोहिन शेख और मुजाहिर खान उर्फ राजू की संल्पितता पर धारा 411 IPC जोड़कर सभी 6 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

गिरफ्तार आरोपी–
(1) मनोहर राठिया उर्फ भुरु पिता रामप्रसाद 25 साल,
(2) तीजराम अगरिया उर्फ मोटू पिता दिना अगरिया 26 साल,
(3) अमर लाल राठिया पिता राम सिंह राठिया उम्र 26 साल,
(4) हेम सिंह राठिया उर्फ बुटकु पिता तिलक राम राठिया उम्र 19 साल सभी निवासी बहिरकेला थाना घरघोड़ा

चोरी की संपत्ति के खरीददार–
(5) मोहिन शेख पिता मुशरीफ शेख 26 साल निवासी पाटकेलडगा थाना सीघोरदिया जिला मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल हाल मुकाम घरघोड़ा पद्मन का किराया मकान थाना घरघोड़ा
(6) मुजाहिर खान उर्फ राजू खान पिता मोहम्मद कासिम खान उम्र 35 साल वार्ड क्रमांक 2 ब्लॉक कॉलोनी घरघोड़ा थाना घरघोड़ा

दूसरी कार्रवाई– दिनांक 18.09.2022 को थाना घरघोड़ा में विघुतीकरण कें काम में लगी न्यू माडर्न टेक्नोमेक प्रा. लि. घरघोडा कम्पनी के सुपरवाईजर हेमंत राउत द्वारा ग्राम बडे गुमडा आसपास लगे ओ.एच.ई खंभा से दिनांक 17.09.22 से 18.09.22 के मध्य 180 मीटर कांटेक्ट तांबा तार, 360 मीटर कैटनरी तांबा तार, 56 मीटर ड्रोपर तांबा तार कुल 552 मीटर तांबा तार कीमती करीबन 45,000 को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 391/2022 धारा 379 IPC दर्ज कर विवेचना में लिया गया था । माल मुलजिम की पतासाजी दौरान मुखबिर से घरघोड़ा थाना प्रभारी को सूचना मिला कि ग्राम टेरम के कलाचंद राठिया, राजू राठिया और ललित राठिया के बाड़ी में तांबा तार एवं लोहे का खंभा (साइन बोर्ड) छिपाकर रखा गया है, सूचना पर दबिश देकर तीनों संदेहियों को हिरासत में लिया गया । तीनों संदेहियों से कड़ी पूछताछ में बताये ओ.एच.ई खंभा से तांबा तार चोरी करना बताये । आरोपी कलाचंद राठिया से 5 किलो तांबा, डंडा, लोहे काटने का आरीपत्ती, आरोपी राजू राठिया से 4 किलो तांबा और ललित राठिया से 3 किलो तांबा कुल 12 Kg तांबा कीमती 4800 रूपये का जप्त किया गया । आरोपियों द्वारा करीब 14 किलो तांबा को कबाड़ी के पास बिक्री कर रकम को खाने-पीने में खर्च कर देना बताएं , आरोपियों को अप.क्र. 391/2022 धारा 379,34 IPC में गिरफ्तार किया गया । आरोपियों से साइन बोर्ड के संबंध में पूछताछ करने पर बताये कि 15 से 20 दिन पहले ग्राम टेरम से ढोरम जाने वाले सड़क किनारे लगे लोहे का खंबा (साइन बोर्ड) करीब 20-25 नग वजन करीब 250 किलो कीमती ₹21250 का अपने दो अन्य साथी गौरव राठिया और प्रमोद राठिया के मिलकर चोरी किये और आपस में बांट लिये । इसके अलावा आरोपीगण लेना बताएं । आरोपियों से कुल 15 नग साइन बोर्ड कीमती ₹12750 का जप्त किया गया है । मामले में चोरी की संपत्ति के सबूत पाए जाने पर आरोपियों पर पृथक से धारा 41(1+4)CrPC/379, 34 IPC की कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, दो फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपी–
(1) कलाचंद राठिया पिता स्वर्गीय पंचराम राठिया 22 साल,
(2) राजू राठिया पिता महादेव राठिया 19 साल,
(3) ललित राठिया पिता घासीराम राठिया 20 साल सभी निवासी टेरम थाना घरघोड़ा जिला रायगढ़

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के दिशा निर्देश सम्पूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी दीपक मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में घरघोडा थाना प्रभारी प्रवीण मिंज , एसआई एडमोंड खेस ,एएसआई आर जे वर्मा , प्रा आर डोलनारायण साहू , आर नंदू पैंकरा , खगेश्वर नेताम , प्रहलाद बीरबल , भानु चंद्रा शामिल रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *