शिक्षकों की चल रही मनमानी समय पर नही पहुंच रहे स्कूल…

जितेंद्र तिवारी
बिर्रा-सरकार भले ही सरकारी शिक्षा को बेहतर बनाने का दावा करें। लेकिन हकिकत में इन स्कूलों में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने वाले शिक्षक ही सरकार के इन दावों को आइना दिखा रहे हैं।इनकी बानगी मंगलवार को तब देखने को मिला जब बजरंग दल के युवाओं शासकीय हाई स्कूल सिलादेही का निरीक्षण करने पहुंचे थे। तब 10बजे मात्र 1शिक्षक उपस्थित थे। और ज्यादातर शिक्षक शिक्षिका समय पर स्कूल में पहुंचे ही नहीं थे। कलेक्टर साहब शक्त निर्देश दिये है, कि स्कूल पर अपने कार्यालय पहुंच जाय, लेकिन कलेक्टर साहब कि नियमों को हाईस्कूल सिलादेही में पदस्थ शिक्षक-शिक्षिकाएं द्वारा धज्जियां उडाया जा रहा है।ज्यादातर शिक्षक-शिक्षिकाएं समय पर स्कूल ही नहीं पहुंचे, तो शिक्षा गुणवत्ता की बात भूल ही जाईए। शिक्षकों के समय पर स्कूल नहीं पहुंचने से पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है। ऐसे में छात्र-छात्राओं की भविष्य भी दांव पर लगा हुआ है।बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत ग्राम सिलादेही के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलादेही
में प्राचार्य द्वारा सरस्वती साईकिल वितरण के नाम से बच्चों से 100-100रू लेना का भी मामला है,लगातार प्रचार्य पर आऱोप लग रहे हैं। पर भी शिक्षा विभाग आंख मुदे हुए हैं। शिक्षा विभाग कि लापरवाही के कारण बच्चों.सहित आप जनता परेशान हैं। हाई स्कूल के सभी क्लास लगभग पंखे खराब हो गये है। इस दिशा में लगातार प्राचार्य को अवगत कराने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है, बच्चे उमस भरी कर्मी से हालाकान हो रहे हैं।बजरंग दल के युवाओं लगातार शिकायत मिल रही थी कि शिक्षक समय पर नहीं पहुचते है, जिसमें मंगलार हाई स्कूल सिलादेही 10बजे पहुंचे तो एक ही शिक्षक उपस्थित थे। और स्कूल गेट पर बजरंग दल ने ताला लगा दिया।और सभी शिक्षक शिक्षिकाएं को इदादत दी गई कि आप समय पर स्कूल आइये नहीं तो कलेक्टर से शिकायत कि बात कही।
के.के बंजारे
बीईओ बम्हनीडीह
प्राचार्य को हिदायत दी ग ई है,सभी शिक्षक शिक्षिकाएं समय पर आये जो शिक्षक शिक्षिकाएं लेट से आये उसकी जानकारी मांगी गई है। उन सभी पर नोटिस जारी कि जायेगी।इस क्रम में बजरंग दल सिलादेही से मिलन केवट ,रिंकु साहू, सनत,अनुज पटेल, कमलेश, चन्द्रहास,दीपक, योगेश,संतोष, बोटलाल,अभिषेक, सरित,दीपक, एवं बजरंग दल सदस्य उपस्थित थे।
बिर्रा-सरकार भले ही सरकारी शिक्षा को बेहतर बनाने का दावा करें। लेकिन हकिकत में इन स्कूलों में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने वाले शिक्षक ही सरकार के इन दावों को आइना दिखा रहे हैं।इनकी बानगी मंगलवार को तब देखने को मिला जब बजरंग दल के युवाओं शासकीय हाई स्कूल सिलादेही का निरीक्षण करने पहुंचे थे। तब 10बजे मात्र 1शिक्षक उपस्थित थे। और ज्यादातर शिक्षक शिक्षिका समय पर स्कूल में पहुंचे ही नहीं थे। कलेक्टर साहब शक्त निर्देश दिये है, कि स्कूल पर अपने कार्यालय पहुंच जाय, लेकिन कलेक्टर साहब कि नियमों को हाईस्कूल सिलादेही में पदस्थ शिक्षक-शिक्षिकाएं द्वारा धज्जियां उडाया जा रहा है।ज्यादातर शिक्षक-शिक्षिकाएं समय पर स्कूल ही नहीं पहुंचे, तो शिक्षा गुणवत्ता की बात भूल ही जाईए। शिक्षकों के समय पर स्कूल नहीं पहुंचने से पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है। ऐसे में छात्र-छात्राओं की भविष्य भी दांव पर लगा हुआ है।बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत ग्राम सिलादेही के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलादेही
में प्राचार्य द्वारा सरस्वती साईकिल वितरण के नाम से बच्चों से 100-100रू लेना का भी मामला है,लगातार प्रचार्य पर आऱोप लग रहे हैं। पर भी शिक्षा विभाग आंख मुदे हुए हैं। शिक्षा विभाग कि लापरवाही के कारण बच्चों.सहित आप जनता परेशान हैं। हाई स्कूल के सभी क्लास लगभग पंखे खराब हो गये है। इस दिशा में लगातार प्राचार्य को अवगत कराने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है, बच्चे उमस भरी कर्मी से हालाकान हो रहे हैं।बजरंग दल के युवाओं लगातार शिकायत मिल रही थी कि शिक्षक समय पर नहीं पहुचते है, जिसमें मंगलार हाई स्कूल सिलादेही 10बजे पहुंचे तो एक ही शिक्षक उपस्थित थे। और स्कूल गेट पर बजरंग दल ने ताला लगा दिया।और सभी शिक्षक शिक्षिकाएं को इदादत दी गई कि आप समय पर स्कूल आइये नहीं तो कलेक्टर से शिकायत कि बात कही।
के.के बंजारे
बीईओ बम्हनीडीह
प्राचार्य को हिदायत दी ग ई है,सभी शिक्षक शिक्षिकाएं समय पर आये जो शिक्षक शिक्षिकाएं लेट से आये उसकी जानकारी मांगी गई है। उन सभी पर नोटिस जारी कि जायेगी।इस क्रम में बजरंग दल सिलादेही से मिलन केवट ,रिंकु साहू, सनत,अनुज पटेल, कमलेश, चन्द्रहास,दीपक, योगेश,संतोष, बोटलाल,अभिषेक, सरित,दीपक, एवं बजरंग दल सदस्य उपस्थित थे।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

