कान में कट्टा अड़ाकर बच्चों व राहगीरों से लूटपाट..शांत समझे जाने वाले रायगढ़ में असमाजिक तत्वों का बोलबाला चरम पर…

IMG-20210929-WA0032.jpg

रायगढ़। जूटमिल चौकी क्षेत्र से बच्चों व राहगीरों के साथ कान में कट्टा अड़ाकर स्कूटी सवार तीन लोगों के द्वारा डराते धमकाते हुए मोबाइल की लूटपाट करने की घटना सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दी है। अभी तक मामले का खुलासा नहीं हुआ है।

पहली घटना–

मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार गुंडों के द्वारा लूटपाट की घटना को अलग-अलग दो जगहों पर अंजाम दिया गया है। पहली घटना पटेलपाली सड़क पर शाम 6:00 बजे की है। जहां जोगीतराई निवासी तोयेश नायक जो कक्षा सातवी में पढ़ाई करता है जो अपने दोस्त आकाश पटेल के साथ प्रतिदिन की भांति 27 सितंबर को भी पटेलपाली सड़क पर साइकिल से घूमने निकले थे तभी स्कूटी में सवार होकर तीन अज्ञात व्यक्ति उनके पास पहुंचे और उन्हें रोककर कान में कट्टा अडाकर उनसे सैमसंग व रियलमी नारजो मोबाइल लूटकर भाग निकले।

दूसरी घटना–

वहीं दूसरी घटना कोडातराई मुख्य मार्ग की है। जहां रात 7:30 बजे कपड़ा खरीद कर बाइक में सवार होकर लौट रहे राहगीर लुटपाट के शिकार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार 27 सितंबर को तेतला निवासी अनूप भोय, उम्र 21 वर्ष अपने दोस्त लोभाराम निषाद के साथ कपड़ा खरीदने कोडातराई गया हुआ था जो रात के समय घर वापस लौट रहे थे तभी कोड़ातराई मुख्य मार्ग में 7:30 बजे स्कूटी सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा कान में कट्टा अड़ाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। राहगीरों से रियल मी व इंफिनिक्स के मोबाइल लूटकर आरोपी फरार हो गए।