जंगली सुअर का शिकार करने वाले 7 व्यक्ति पकड़ाए रायगढ़ वनमंडल की टीम ने की कार्यवाही…

रायगढ़, रायगढ़ वनमण्डल के अंतर्गत दिनांक 27 सितम्बर 2021 को रात्रि लगभग 8 बजे ग्राम चक्रधरपुर में विद्युत करेंट से जंगली सुअर शिकार की मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर रायगढ़ परिक्षेत्र के वन अमला की टीम गठित कर ग्राम चक्रधरपुर में पहुच कर पूछताछ किया गया। सूचना के आधार पर ड्रायवर बाड़ी में जांच किये जाने पर मौके पर जंगली सुअर की खून के धब्बे, बाल, मांस काटने का चिन्ह, मांस खाने के उपरांत हड्डी एवं नजदीक के कुएं में दो बोरी में जंगली सुवर के पेट की अतड़ी (पोटा), खूर, दांत की चमड़ी पाया गया। संदेह के आधार पर ग्राम चक्रधरपुर के त्रिलोचन माली, गिरधारी प्रधान पिता, कुष्टो पाव, बासु, जोगेन्द्र, कमल एवं विनोद सभी निवासी ग्राम चक्रधरपुर थाना चक्रधर नगर रायगढ़ ने जंगली सुअर को मारकर, पका कर खाने का अपराध स्वीकार किये जाने पर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 4637/15 दिनांक 27 सितम्बर 2021 दर्ज किया जाकर सातों अपराधियों को माननीय न्यायालय रायगढ़ के समक्ष उपस्थित कराकर जेल दाखिल कराये जाने की कार्यवाही की जा रही है। अपराधियों को पकडऩे हेतु वनमण्डलाधिकारी, रायगढ़ एवं उपवनमण्डलाधिकारी, रायगढ़ के दिशा-निर्देश पर छोटेलाल डनसेना, प्रभारी वनपरिक्षेत्राधिकारी, रायगढ़ के साथ वनपाल ऋषिकेश्वर सिदार एवं मधुसूदन बरिहा, वनरक्षक विजय ठाकुर, पालू साहू, शंकर लाल वारेन, संजय कुमार उरांव, भूषण जांगड़े की टीम द्वारा कार्यवाही किया गया।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

