रायगढ़ टाईम्स खबर का असर: सारंगढ़- मृतात्मा को चावल देने वाले शासकीय उचित मुल्य की दुकान हुआ अन्यत्र संलग्न…

IMG-20210929-WA0074.jpg

जगन्नाथ बैरागी

सारंगढ़:-सारंगढ़ अंचल में पीडीएस संचालकों की मनमानी किसी से छिपा नहीं है। कोई संचालक बाहर कमाने गये गरीबो का राशन डकार रहा है तो कोई मृतको के नाम से चावल चढ़ा रहा है. ! ऐसे ही ग्राम पंचायत खैरा छोटे के भवानी महिला स्वा.सहायता समूह शासकीय उचित मूल्य की दुकान क्रमांक-412003029 में अनियमितता की अम्बाड़ लगी थी वही कुछ माह पहले यहाँ दुकान में स्टॉक को लेकर शिकायत बाजी चल रहा था जिसमे खैरा छोटे के शासकीय उचित मूल्य की दुकान को सस्पेंड किया था और जेवरा के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में संलग्न किया गया है। जिसको मीडिया के द्वारा खबर कवरेज किया था और संबंधित अधिकारी के संज्ञान में लाया गया था। वही संबंधित अधिकारी द्वारा जांच किया गया तो ,खबर में लिखा गया सारा तत्व सही पाया गया वही सभी अनिमितताओं को देख कर उक्त शासकीय उचित मूल्य की दुकान को अम्बेडकर महिला स्व.सहायता समूह हिर्री में संलग्न किया गया है।

सारंगढ़ के कई उचित मूल्य की दुकानों में अनीमितता की खराब आ रही है, उनका खुलासा जल्द किया जायेगा।

Recent Posts