जूटमिल पुलिस ने ग्राम बोदाटिकरा में लगाया पुलिस चौपाल, थाना प्रभारी ने रहवासियों को किया अपराधों से सजग…..

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज के हमराह जूटमिल पुलिस द्वारा ग्राम बोदाटिकरा में “पुलिस जन चौपाल” लगाया गया । थाना प्रभारी द्वारा रहवासियों को सायबर क्राइम की विस्तार पूर्वक जानकारी देकर एटीएम फ्रॉड , महिला संबंधी अपराध की रोकथाम के उपाय बताए । उन्होंने क्षेत्र में अवैध शराब, गांजा बिक्री तथा जुआ-सट्टा पर पुलिस निगाह रखना बताये और इस अवैध कारोबार से जुड़े व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने कहा गया । थाना प्रभारी द्वारा संदिग्ध, घुमंतू तथा बाहर से आने वाले गिरोह से बचने की समझाइश देते हुए ऐसे व्यक्तियों की सूचना डॉयल 112 अथवा थाना प्रभारी जूटमिल के नंबर 9479193229 में देने कहा गया । मौके पर ही थाना प्रभारी द्वारा ग्रामीणों की छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण किया गया । जनचौपाल में ग्राम सरपंच, पंच, तथा महिला समूह की महिलाएं एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे ।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

