दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रक में हुई जोरदार भिड़ंत , तीन की मौत, 42 यात्री घायल…

मध्य प्रदेश के सागर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। बस और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। बताया जा रहा है की इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और 42 यात्री घायल हैं।
सभी को अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया है। घायलों में से तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। जिनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
हादसा खुरई के खिमलासा रोड पर मेनसी तिराहा पर हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस बीना से सागर जा रही थी। इस बस में 32 सीट हैं जबकि 70 से ज्यादा यात्री इस बस में सवार थे। खुरई से कुछ ही दूरी पर सामने से आ रहे ट्रक में बस जा घुसी।
इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। खुरई देहात थाना पुलिस और 6 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई थीं। एंबुलेंस से घायल यात्रियों को सिविल अस्पताल भेजा गया। बस में सवार अधिकांश यात्री खिमलासा और बसाहरी गांव के बताए जा रहे हैं, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

