सड़क हादसे में नागिन की मौत के बाद नाग ने कर दिया रास्ता जाम, दो घंटे शव के पास फन फैलाए बैठा रहा…
सड़क हादसे में नागिन की मौत के बाद नाग ने कर दिया रास्ता जाम, दो घंटे शव के पास फन फैलाए बैठा रहा…
मैहर जिले से अलग तरह की खबर सामने आई है। लोग इसे नाग-नागिन के प्रेम से जोड़कर देख रहे हैं। दरअसल सड़क हादसे में नागिन की मौत के बाद एक नाग दो घंटे तक सड़क पर फन फैलाकर बैठा रहा।
दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। नाग के जाने के बाद रास्ता सुचारु हो सका। घटना का वीडियो सामने आया है।
दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। नाग के जाने के बाद रास्ता सुचारु हो सका। घटना का वीडियो सामने आया है।
जानकारी के अनुसार मामला मैहर जिले का है। एमपी के मैहर से एक चौकाने वाला वीडियो सामने आया है जिसे देखने वाले भी हैरान हैं। दरअसल मामला मैहर जिले के मुकुंदपुर का है, जहा पर रीवा की ओर जा रहे किसी अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रही नागिन को कुचल दिया। इसके बाद जो हुआ उसे देखकर हर कोई दंग रह गया। हादसे में नागिन की मौत बाद बड़ा सा नाग सड़क के बीच आकर बैठ गया और सड़क जाम कर दी।
नागिन के बगल में बैठा रहा नाग
तक़रीबन दो घंटे तक नाग फन फैलाए नागिन के बगल से लेटा रहा और पूरे सड़क में घूमता रहा। राहगीरों द्वारा काफ़ी देर तक भागने के प्रयास किया गया और कड़ी मशक्कत के बाद नाग को भागने में कामयाबी मिली और उसके बाद यातायात सुचारु रूप से शुरू हुआ।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
