राजीव गांधी किसान न्याय योजना के संबंध में विकासखण्डवार हुई समीक्षा बैठक…अल्प प्रगति वाले कृषि अधिकारियों को समय-सीमा में दर्ज नहीं करने पर कार्यवाही करने की दी गयी चेतावनी…

IMG-20210927-WA0028.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत रायगढ़ जिले में कलेक्टर भीम सिंह ने शत-प्रतिशत ऑनलाईन इंद्राज करने के निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में जिले के समस्त मैदानी अमलों की समीक्षा बैठक आज उप संचालक कृषि, रायगढ़ के सभागार में आयोजित की गई। जिसमें सारंगढ़, बरमकेला एवं पुसौर विकास खण्ड का सुबह 9 बजे से एवं रायगढ़, खरसिया एवं तमनार विकास खण्ड का सुबह 10:30 बजे से समीक्षा किया गया। जिसमें समस्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारीवार ऑनलाईन सत्यापन एवं समिति में जमा आवेदन की समीक्षा की गई। अल्प प्रगति वालों को समय-सीमा में दर्ज नहीं करने पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है।
बैठक में विकास खण्ड वार पंजीयन हेतु प्रति दिवस लक्ष्य निर्धारित कर सभी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को प्रति दिन प्रगति से अवगत कराने एवं 15 अक्टूबर के पूर्व समस्त कृषकों का पंजीयन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। जमीन बंटवारा एवं नामांतरण से संबंधित समस्त राजस्व प्रकरण कृषकों द्वारा पटवारियों को आवेदन देकर निराकरण कराने बताया गया तथा उक्त कृषकों की सूची उप संचालक कृषि, रायगढ़ को भेजने हेतु निर्देशित किया गया ताकि राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर निराकरण कराया जा सके। मैदानी अमलों का योजना से संबंधित समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। सत्यापन एवं पंजीयन की कार्यवाही समय-सीमा में नही करने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। इसी कड़ी में दिनांक 27 सितम्बर 2021 को सुबह 10 बजे से विकास खण्ड धरमजयगढ़, लैलूंगा एवं घरघोड़ा का बैठक आयोजित की गयी है।
बैठक में उपसंचालक कृषि एल.एम.भगत, उप पंजीयक सहकारी संस्थाए सुरेन्द्र सिंह गोंड़, सहायक संचालक कृषि अजय कुमार जायसवाल, हरिश कुमार राठौर अनुविभागीय कृषि अधिकारी रायगढ़/सारंगढ़ एवं विकास खण्ड से सभी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, विषय वस्तु विशेषज्ञ, कृषि विकास अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित रहे।

Recent Posts