रायगढ़: अनुज्ञप्ति/पंजीयन की जानकारी हेतु रायगढ़ एवं तमनार में लगेगा कैम्प.. 28 फरवरी को रायगढ़ एवं 29 फरवरी को कैम्प लगेगा तमनार में…

IMG-20240227-WA0005.jpg

रायगढ़, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, जिला-रायगढ़ द्वारा समस्त खाद्य थोक, फुटकर, वितरक, विनिर्माता, ठेलों, गुमटी इत्यादि खाद्य कारोबार कर्ताओं के खाद्य पंजीयन/अनुज्ञप्ति की अनिवार्यता को दृष्टिगत रखते हुये रायगढ़ जिला में 28 फरवरी 2024 को कार्यालय उप संचालक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, भगवानपुर जिन्दल रोड, रायगढ़ में सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक एक दिवसीय कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह तमनार ब्लाक में 29 फरवरी 2024 को स्थान-पटनायक रेस्टोरेंन्ट के ऊपर, तमनार, जिला-रायगढ़ में समय सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक एक दिवसीय कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
उक्त कैम्प का उद्देश्य ऐसेे समस्त छोटे/बड़े खाद्य कारोबारी जो पर्याप्त जानकारी के अभाव में खाद्य अनुज्ञप्ति/पंजीयन हेतु ऑनलाईन आवेदन करने में असमर्थ हैं उनको कैम्प की सहायता से अनुज्ञप्ति/पंजीयन बनवाने में पूरी सहायता की जाएगी। इसके लिए पहचान पत्र की छायाप्रति, पासपोर्ट साईज की 01 फोटो एवं फर्म का एड्रेस फ्रूफ आवश्यक है।

Recent Posts