मार्च में होगा लोकसभा चुनावों का ऐलान! आचार संहिता कब से होगी लागू, PM मोदी ने बताया…
2024 के लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान मार्च महीने में हो सकता है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके संकेत दे गए हैं। चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रोडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को अगले तीन महीने के लिए बंद कर दिया है।
रविवार को मन की बात कार्यक्रम में ही उन्होंने इसकी घोषणा की। साथ ही पीएम मोदी ने लोकसभा चुनावों की तारीखों को लेकर भी संकेत दे दिया।
प्रधानमंत्री मोदी रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 110वीं संस्करण को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री आगे कहते हैं, ‘लोकसभा चुनाव के इन दिनों में अगले 3 महीने मन की बात का प्रसारण नहीं होगा। जब हम अगली बार मिलेंगे तो वो 111वीं कड़ी होगी। साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी ‘मन की बात’ का प्रसारण रोक दिया गया था। इसी दौरान पीएम मोदी कहते हैं, ‘मार्च के महीने में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने की संभावना है।’
2019 के लोकसभा चुनाव की तारीखें
2019 में पूरे देश में 7 चरणों में चुनाव हुए। चुनावों की घोषणा 10 मार्च को हुई थी। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल और आखिरी चरण का मतदान 19 मई को हुआ। चुनाव तारीखें- 11 अप्रैल 2019, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई, 19 मई थी।
पहला चरण- 20 राज्य, 91 सीट
दूसरा चरण- 13 राज्य, 95 सीट
तीसरा चरण- 15 राज्य, 117 सीट
चौथा चरण- 9 राज्य, 71 सीट
पांचवां चरण- 7 राज्य, 51 सीट
छठा चरण- 7 राज्य, 59 सीट
7वां चरण- 8 राज्य, 59 सीट
2019 के लोकसभा चुनाव नतीजे
पिछली बार 23 मई को लोकसभा चुनावों के नतीजे घोषित हुए थे। 303 सीटें जीतकर भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ा दल बनी। बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA को 351 सीटें हासिल हुईं, जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाले UPA के खाते में 90 सीटें थीं। कांग्रेस देशभर में महज 52 सीटें ही जीत पाई थी।
फिलहाल 2014 के चुनाव में बीजेपी पूरी ताकत के साथ खड़ी हुई है। बीजेपी की कोशिश जीत की हैट्रिक लगाने की है। हालांकि बीजेपी के विजयी रथ को रोकने के लिए कांग्रेस ने INDI गठबंधन के तहत कई राज्यों में दूसरे दलों से सांठगांठ की है।
- अब इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री राशन.. जारी हुए नए नियम, लाभार्थियों को करना होगा ये काम… - December 2, 2024
- छत्तीसगढ़:पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, रातभर लाश के पास बैठी रही… - December 2, 2024
- चक्रवात फैंगल के असर से छत्तीसगढ़ में छाए बादल, आज भी बारिश के आसार… - December 2, 2024