पुसौर में कर्मचारी-अधिकारीयों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन…. कर्मचारियों ने आदर्श अचार संहिता लगने से पहले मांगा मोदी की गारंटी…

पुसौर: छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय निकाय के आह्वान पर अपनी चार सूत्रीय मांगों के समर्थन में तहसील पुसौर से समस्त विभाग के कर्मचारियों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री छग शासन एवं मुख्य सविव छग शासन को श्रीमान तहसीलदार महोदय पुसौर को ज्ञापन सौंपा गया।
कर्मचारियों का कहना है कि प्रदेश के कर्मचारियों के लिए मोदी की गारंटी अनुसार केन्द्र के समान 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय तिथि से दिया जाए ।
प्रदेश के कर्मचारियों के लिए मोदी की गारंटी अनुसार जुलाई 2019 से समय समय पर देय महंगाई भत्ते की लंबित एरियर्स राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में किया जाए।
वेतन विसंगति एवं अन्य मुद्दे के लिए गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाए।
सातवें वेतनमान के एरियर्स की अंतिम किश्त का भुगतान शीघ्र किया जाए।
उक्त अवसर पर दिनेश पटेलतहसील संयोजक, अरविंद कुमार पटेल, महा सचिव, फागुराम भास्कर, दीपक पटेल, संतोष बाँधड़े, विश्वनाथ बैरागी, अमित पटेल, भरत पटेल, कमलेश पटेल, गौरीशंकर पटेल, वेद प्रकाश यादव, दाशरथि सिदार, हुकमी लाल शाक्य, सजित लाल धान, शोभित राम केरकेट्टा, तुलसीदास भारद्वाज, शैलेन्द्र मिश्रा, महिपाल दास, गुरुदेव गुप्ता, श्री मोहन सतपथी, मुरलीधर गुप्ता, कौसिक प्रधान, सोहन लाल साहू, सुश्री जयश्री केसरवानी, संजय कापड़ी, हिंगराज राठौर, पुरुषोत्तम किसान, पंचानन निषाद एवं समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
- छत्तीसगढ़:निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत सचिव निलंबित… - February 18, 2025
- छत्तीसगढ़:जिला प्रशासन की टीम ने रुकवाया दो बाल विवाह… - February 18, 2025
- छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट के बड़े नेटवर्क का खुलासा : दो महिला समेत 17 दलाल गिरफ्तार, विदेशी युवतियों को बुलाकर संचालित किया जा रहा था देह व्यापार… - February 18, 2025