थाना प्रभारी टीकाराम खटकर की लगातार कार्रवाई से जनता में बढ़ा कानून पर विश्वास… ट्रैक्टर चोरी के अज्ञात आरोपीगण को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा जेल…

सरसीवा। नविन पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा के पदभार लेते ही जिले की पुलिसिंग एक्टिव मोड पर लग थी है। प्रभारी युवा थाना प्रभारी टीकाराम खटकर अपराध को लेकर काफी कठोर प्रतीत हो रहे हैँ। ताजतरीन घटना पेण्ड्रावन की है जहाँ प्रार्थी तिलक साहू पिता रामगोपाल साहू उम्र 22 वर्ष साकिन पेण्ड्रावन थाना सरसीवां जिला सांरगढ बिलाईगढ छ0ग0 के द्वारा दिनांक 13.02.24 को थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 29.01.24 को पिथौरा जांनडियर शोरूम से एक लाल रंग का महेन्द्रा ट्रैक्टर क्रं0 सीजी 04 एमयू 4891 खरीदकर अपने घर के सामने खडी किया था जिसे अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है रिपोर्ट अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना देकर लगातार पतासाजी किया जा रहा था । वरिष्ठ अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती निवेदिता पाल एवं डीएसपी हेड क्वार्टर मनीष कुंवर के मार्गदर्शन पर सीसीटीव्ही फुटेजो को चेकिंग किया जा रहा था कि पता चला कि ग्राम सरधारभांठा से मधाईभांठा होते हुए मेन रोड से छिंद पेट्रोल पंप की सीसीटीव्ही फुटेज में दिखा आगे ग्राम चंदाई में सीसीटीव्ही फुटेज चेक करने पर नही दिखने पर ग्राम कुधरी में प्रतीत हुआ तब ग्राम कुधरी की सीसीटीव्ही फुटेज किया गया कुधरी की फुटेज में दिखा आगे कही नही दिखने पर ग्राम कुधरी में पतासाजी किया जा रहा था तभी मुखबीर से सूचना मिला कि एक ब्यक्ति लाल रंग की महेन्राम ट्रैक्टर लेकर जा रहा है तब मौका स्थल पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया तब चालक द्वारा रात्रि एवं अंधेरा होने से अंधेरा का फायदा उठाकर भाग रहा था जिसे मौके पर हमराह स्टाफ के मौके पर गिरफ्तार किया गया तथा मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन आरोपीगणो के मेमोरण्डम पर चोरी गये ट्रैक्टर तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल सीडी डिलक्स क्रं0 सीजी 11 बीएच 9137 एवं तीन नग एनरोइड मोबाईल कुल किमती- 100000 एक लाख रूपये जप्त किया गया है। आरोपीगण को गिरुफ्तार कर गिरुफ्तारी की सूचना आरोपीगणो के परिजन को दिया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
उक्त मामले के आरोपी को धरपकड एवं विवेचना कार्यवाही मे थाना प्रभारी टीकाराम खटकर सउनि मनसुसाय पैकरा, प्र0आर0 धनेश्वर उरांव, जयराम साहू, कन्हैया खुंटे, मोहन गुप्ता , आरक्षक मुनी अनंत, प्रकाश भारद्वाज का विशेष योगदान रहा है।गिरफ्तार आरोपीगण- 01. संजू यादव पिता फिरतु यादव उम्र 19 वर्ष साकिन मिरौनी थाना हसौद जिला सक्ती (छ.ग.) 02. मानसाय यादव पिता मनमोहन यादव उम्र 23 वर्ष साकिन मिरौनी थाना हसौद जिला सक्ती (छ.ग.) 03. अनिल साहू पिता रमेश साहू उम्र 28 वर्ष साकिन कुधरी थाना सारंगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ (छ.ग.) एवं 04 अपचारी बालक।चोरी किये गये जप्त मशरूका- एक लाल रंग का महेन्द्रा ट्रैक्टर क्रं0 सीजी 04 एमयू 4891 किमती 2,50000/- दो लाख पचास हजार रूपये
घटना में प्रयुक्त – एक मोटर सायकल सीडी डिलक्स क्रं0 सीजी 11 बीएच 9137 एवं तीन नग एनरोइड मोबाईल कुल किमती- 100000 एक लाख रूपये ।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

