सारंगढ़ : सभी थाना प्रभारी अभियान चलाकर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले कोचियों पर कठोर कार्यवाही – पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा जिले में लंबित अपराध, लंबित चालान, लंबित शिकायत, लंबित मर्ग आदि पर की गई समीक्षा..

सारंगढ-बिलाईगढ- आज दिनांक 14.02.2024 को प्रातः 10.30 बजे से नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुष्कर शर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सारंगढ मे अपराध समीक्षा बैठक लिया गया। जिसमें थाना/चौकी प्रभारियों से परिचय प्राप्त करते हुए थाना/चौकी क्षेत्र के सम्बंध में जानकारी ली, क्षेत्र में होने वाले अपराधों के प्रकार, जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति, जिले में लंबित अपराध, लंबित चालान, लंबित शिकायत, लंबित मर्ग, समंस-वारंट, लंबित चरित्र सत्यापन, लंबित पासपोर्ट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट, साईबर अपराधों, ध्वनि प्रदूषण, कोलाहल अधिनियम, एमव्ही एक्ट के तहत की गई कार्यवाही, प्रतिबंधात्मक एवं लघु अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही आदि के संबंध में समीक्षा की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा द्वारा आधारभूत पुलिसिंग के साथ त्वरित कार्यवाही, कॉंबिंग गस्त, जनता से सामंजस्य हेतु कम्युनिटी पुलिसिंग, विजिबल पुलिसिंग, थाना/चौकी क्षेत्र की सामान्य जानकारी, महत्वपूर्ण रजिस्टर एवं दस्तावेज अद्यतन स्थिति में रखने, गुंडों, बदमाशो का डाटा बेस तैयार करने, जुआ-सट्टा, शराब, नशे के विरुद्ध कार्यवाही, समन, वारंट तामिली समय पर एवं उचित प्रक्रिया से करने हेतु निर्देश दिये। साइबर अपराध एवम नवीन धोखाधड़ी के तरीकों के संबंध में आमजन में जागरूकता लाने हेतु अभियान चलाने, मोटर दुर्घटना के प्रकरण में दावा प्राधिकरण को एवं पीड़ित क्षतिपूर्ति हेतु प्रतिवेदन समय पर एवं अनिवार्य रूप से भेजने निर्देशित किया गया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मनीष कुमार कंवर ,रक्षित निरीक्षक जितेन्द्र चन्द्रा, जिले के थाना/चौकी प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टॉफ उपस्थित रहे।
- सारंगढ़ मीडिया हाउस का 21 दिसंबर रविवार को होगा शुभारंभ..17 चैनलों का संयुक्त कार्यालय है सारंगढ़ मीडिया हाउस.. - December 20, 2025
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025

