विधायक उत्तरी जांगड़े ने सासंद गोमती साय को लिखा पत्र…क्षेत्र की जनभावनाओं से कराया अवगत जर्जर सड़कों की स्वीकृति दिलाने की मांग…

IMG-20210925-WA0033.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग सारंगढ़ से परसदा मार्ग लंबाई 12 किलोमीटर और सारंगढ़ से हरदी 7 किलोमीटर तथा सारंगढ़ से दानसरा मार्ग 4 किलोमीटर की जर्जर हालत को लेकर छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने रायगढ़ सांसद श्रीमती गोमती साय को पत्र लिखकर जर्जर सड़कों के निर्माण को जल्द स्वीकृति कराने मांग की है विधायक उतरी जांगड़े ने पत्र में लिखा कि लंबे समय से राष्ट्रीय राजमार्ग सारंगढ़ से परसदा 12 किलोमीटर और सारंगढ़ से हरदी 7 किलोमीटर सारंगढ़ से दानसरा 4 किलोमीटर पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत आता है जिसका फाइल जिला प्रशासन से राज्य शासन को भेजा गया तथा राज्य शासन से केंद्र सरकार को भेजा गया है लेकिन केंद्र सरकार द्वारा अब तक सड़क निर्माण की स्वीकृति नहीं मिल पाई है जिसके कारण क्षेत्रवासियों को जर्जर सड़क पर चलने भारी परेशानी हो रही है साथ ही आए दिन रोज हादसे हो रहे हैं एवं विभिन्न संगठन राजनीति पार्टी एवं आम जनताओं के द्वारा धरना प्रदर्शन ज्ञापन देकर आक्रोश भी जताया जा रहा है उसके बावजूद भी केंद्र सरकार द्वारा सड़क निर्माण के लिए उचित कदम अब तक नहीं उठाए गए आगे विधायक ने कहा कि आप रायगढ़ लोकसभा की सांसद हैं दिल्ली के संसद तक आपकी पहुंच है केंद्र में आप की सरकार बैठी है फिर भी आपके द्वारा विभिन्न मार्गो के निर्माण के लिए पहल ना किया जाना विडंबना है मैं सारंगढ़ के जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए आपको अवगत करा रही हूं कि तत्काल सारंगढ़ की जर्जर सड़कों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से मांग कर स्वीकृति प्रदान करें उल्लेखनीय हो कि रायगढ़ लोकसभा सांसद गोमती साय सड़कों को लेकर अब तक संजीदा नहीं है उन्होंने कभी भी जर्जर सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत के लिए उच्च स्तर पर पहल नहीं की जिसके कारण आज सारंगढ़ जर्जर सड़कों को लेकर आंसू बहा रहा है क्योंकि वर्तमान में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है व सारंगढ़ विधानसभा में कांग्रेस की विधायक हैं जिसके कारण केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर ना मिल पाना दुखद है।

Recent Posts