रायगढ़ जिले के ट्रायबल चतुर्थ कर्मचारियों का हुआ नियमितीकरण…विधायक उत्तरी जांगड़े का जताया आभार…

IMG-20210925-WA0034.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़।रायगढ़ जिले बहुप्रतीक्षित गंभीर समस्या आदिम जाति कल्याण विभाग में सीधी भर्ती वर्ष 2012 के परिवीक्षा पश्चात वेतन नियमन विगत 6 साल से लंबित रहा जिसको लेकर पीड़ित आकस्मिक निधि चतुर्थ कर्म ने लंबी लड़ाई 100 दिन की आंदोलन निरन्तर संघर्ष के बाद नहीं हो पाया था जिसे निराकरण को लेकर पीड़ित कर्मचारी संघ ने लैलून भारद्वाज जी प्रदेश अध्यक्ष की नेतृत्व में जिले के लोकप्रिय विधायक माननीय उतरी गनपत जांगडे से आग्रह किए जिसे विधायक जी ने गंभीरता से लेकर शासन प्रशासन मंत्रालय स्तर पर सफल प्रयास किए सचिव ट्रायबल के आदेश उपरांत जिले के संवेदनशील कलेक्टर श्री भीम सिंह साहब के संवेदनशीलता से एवम् समिति अध्यक्ष अपर कलेक्टर राजेन्द्र प्रसाद कटारा जी तथा सहायक आयुक्त अविनाश श्रीवास के कुशलता से जिले के सैकड़ों चतुर्थ कर्मचारियों का परिवीक्षा अवधि पश्चात तिथि से वेतन नियमन का आदेश यथा शीघ्र संवेदनशील कलेक्टर महोदय ने 20 सितंबर को जारी कर बहुप्रतीक्षित मांग गंभीर समस्या का अंत कर दिए जिससे जिले के कर्मचारियों मै हर्ष व्याप्त है आकस्मिक निधि चतुर्थ कर्म संघ आ जा वि जिला रायगढ़ प्रतिनिधिमंडल एवम् प्रदेश अध्यक्ष लैलून कुमार भारद्वाज छग क्रांतिकारी शिक्षक संघ के नेतृत्व में जिले के लोकप्रिय विधायक उतरी गनपत जांगडे के निवास पहुंच कर आभार प्रकट किए एवम् साथ ही जिले के संवेदनशील कलेक्टर अपर कलेक्टर सहायक आयुक्त जिला प्रशासन को आभार व्यक्त किए प्रतिनिधिमंडल दिनेश अनंत जिलाध्यक्ष समस्त ब्लाक अध्यक्ष जिला रायगढ़ अंबिका दीपक जुगल मंथन विकास जायसवाल घसिया राम ओग्रे सहदेव सोनी मोटियान निराला शशि मनहर विनोद जटवर अनोज राजकुमार कोसले रामकुमार मनबोध सिदा र एवम् अन्य कर्म संघ प्रतिनिधि सम्मिलित रहे।

Recent Posts