दवा विक्रेता संघ की अमित शुक्ला ने ली बैठक..

भरत अग्रवाल
सारंगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देशित कियें कि – नाबालिकों को मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों पर निगाह रख कर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किए थे । वही एडिशनल एसपी लखन पटले द्वारा एसडीओपी प्रभात पटेल की उपस्थिति में सारंगढ़ क्षेत्र के सभी थाना , चौकी प्रभारियों की मीटिंग लेकर शहर में पेट्रोलिंग बढ़ाने , संदिग्ध व्यक्तियों की जांच , आज की युवा पीढ़ी को नशे के सौदागर से बचाने निर्देश दिये । जिसे लेकर संवेदनशील थानेदार द्वारा दवा विक्रेताओं की एक बैठक अपने कार्यालय में लिए जिसमें लगभग 40 दवा विक्रेता उपस्थित रहे ।
विदित हो कि – शहर में नशीली दवाएं विक्रय की जा रही है , जिससे आज की युवा पीढ़ी और नाबालिक इन मादक पदार्थों के चलते अपने आप को बर्बाद कर तो रहे हैं । साथ ही साथ अपने घर परिवार को भी बर्बादी के शिखर पर लाकर खड़ा कर दियें है । उन नाबालिक और युवा पीढ़ी को बचाने इंद्रधनुष सम्मान से सम्मानित थानेदार अमित शुक्ला द्वारा दवा विक्रेताओं की एक बैठक अपने कार्यालय में लिए , और उन्होंने दवा विक्रेताओं से अपील करते हुए सभी दवा विक्रेताओं को स्पष्ट शब्दों में कहें कि – शासन द्वारा प्रतिबंधित दवाओं का विक्रय आप अपने मेडिकल स्टोर में ना करें ।विदित हो कि – थानेदार शुक्ला ने कहा कि – अगर कोई दवा नशीली भी हो और उसका उपयोग मरीज के लिए जरूरी है , तो बिना डॉक्टरी प्रिपकेशन के किसी को भी विक्रय न करें । रही बात सामान्य बीमारियों की जैसे सर्दी , खांसी , बुखार , सिर दर्द उसके लिए अगर कोई टेबलेट की आवश्यकता मरीज को हो तो उसे बिना डॉक्टर की सलाह के आप अपने मेडिकल से दे सकते हैं अगर आप अच्छे से जानकार हैं तो । संवेदनशील थानेदार ने मेडिकल स्टोर के ऑनर्स की बातें भी ध्यान से सुने और उन्हें निर्देशित करते हुए कहे की प्रिपकेशन से दी जाने वाली नशीली दवाओं का आप रजिस्टर मेंटेन करें । किसे यह दवा दी जा रही है , कितना दवा मंगाई गई थी और कितना विक्रय किया गया है । उक्त बैठक में सुनील मित्तल , अरूण अग्रवाल , हनी केशरबानी, दिलीप ठाकुर , खेमराज बानी , गोलू केशरबानी , तोषन बानी , रोशन चंद्रा , संजय अग्रवाल वही छिंद , कोसीर , गोड़म, सालर , रेड़ा , रानीसागर , प्रतापगंज , कटेली , परसदा , केराड़ के साथ ही साथ अन्य मेडिकल वाले उपस्थित थे ।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

