कप्तान रोहित शर्मा ने किया कंफर्म, इन 25 खिलाड़ियों में से 15 खेलने जाएंगे टी20 वर्ल्ड कप, सूची में राहुल पंत का नाम भी शामिल….

n57585854617057345148344d1b53dfd8a67e6673fcd07c72fcad8e75015981df0c1d14842d933cc619fd44.jpg

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा ने आगामी T20 World Cup को ध्यान मे रखते हुए कमर कस ली है और इस टूर्नामेंट को आईसीसी के द्वारा अमेरिका और वेस्टइंडीज करीत बोर्ड की संयुक्त मेजबानी में किया जाएगा और आईसीसी ने इसके लिए शेड्यूल का भी ऐलान किया है।

इस टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इन टीमों को 4 ग्रुप में रखा गया है। बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने भी इस T20 World Cup को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है और इसके साथ ही कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों को भी चिन्हित कर लिया है।

इसके साथ ही कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने इस टूर्नामेंट के लिए करीब 25 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्टेड किया है और इन्हीं खिलाड़ियों में से ही 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जा सकता है।

रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने उतर सकती है टीम इंडिया

Rohit Sharma
बीसीसीआई की मैनेजमेंट T20 World Cup 2024 के लिए जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम की कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपी जा सकती है, रोहित शर्मा पिछले कई महीनों से टीम इंडिया के कप्तान हैं और बतौर कप्तान उन्होंने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा के इसी प्रदर्शन को आधार बनाते हुए बीसीसीआई की मैनेजमेंट उन्हें टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त करने का फैसला कर सकती है।

इन सीनियर खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका

बीसीसीआई की मैनेजमेंट रोहित शर्मा की कप्तानी में T20 World Cup के लिए जिन 25 संभावित खिलाड़ियों की सूची तैयार की है उस लिस्ट में कई सीनियर खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है। कहा जा रहा है कि, सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को T20 World Cup के लिए ड्राफ्ट तैयार करते वक्त प्राथमिकता दी जा सकती है।

T20 World Cup के लिए 25 सदस्यीय ड्राफ्ट टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, रजत पाटीदार, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रियान पराग, संजू सैमसन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर) ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, उमरान मालिक।

Recent Posts